भोपाल/भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के कोटा राजमार्ग पर बिगोद के पास सोमवार रात कोटा की तरफ से आ रही बस ओवरटेक करने के चक्कर में जीप से टकरा गई, इस भीषण हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दोनों वाहनों में सवार 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि सभी मृतक और घायल मंदसौर जिले के संधारा गांव रहने वाले हैं.
इस हादसे के बाद भीलवाड़ा कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट व पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर भी जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाने और घायलों के उपचार के लिए अस्पताल के पीएमओ को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए, वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की है.
घटना में मृत लोगों के शव को पोस्टमार्टम करवा कर आज ही परिजनों को सौंप दिया जाएगा. बताया जा रहा है सभी लोग शादी समारोह में शामिल होकर मंदसौर जिले के संधारा गांव जा रहे थे और सभी लोग एक ही परिवार के थे. हादसे में 9 मृतकों में से तीन महिला, छह पुरुष एवं एक युवती है.
बताया जा रहा है कि जब बस मांडलगढ़ से चली तो चालक चंद्रप्रकाश रोडवेज बस को तेजी से चलाने लगा. इसे लेकर उसकी परिचालक से बहस भी हो गई, लेकिन चालक नहीं माना. उसने बस के अंदर की लाइटें भी बंद कर दी थी. चालक की लापरवाही से बस में सवार यात्रियों ने भी गुस्सा जाहिर किया, पर वो नहीं माना, जिसके चलते ये घटना हुई.