भोपाल। प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे विधानसभा चुनाव में से 6 विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जिन पर बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार वोट ही नहीं डाल सकेंगे. दरअसल यह उम्मीदवार जिस विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे हैं, उस क्षेत्र के ये मतदाता ही नहीं हैं. ऐसी सीटों में सांवेर और सुरखी भी शामिल है.
बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशी दोनों नहीं पर सकेंगे मतदान
तुलसी राम सिलावट और प्रेमचंद गुड्डू दोनों सांवेर के वोटर नहीं हैं. सांवेर विधानसभा सीट में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. बीजेपी के उम्मीदवार तुलसी सिलावट हैं. जबकि कांग्रेस ने प्रेमचंद गुड्डू को मैदान में उतारा है. लेकिन खास बात यह है कि दोनों ही उम्मीदवार सांवेर विधानसभा सीट के मतदाता नहीं हैं. दोनों उम्मीदवार इंदौर में रहते हैं और सांवेर सीट से चुनावी ताल ठोक रहे हैं. जाहिर है ये दोनों ही उम्मीदवार अपने लिए वोट नहीं डाल पाएंगे.
पढ़ें:निर्वाचन आयोग में 22 शिकायतों के बावजूद नहीं हुई एक पर भी कोई कार्रवाई- बीजेपी
बड़ा मलहरा सीट से प्रत्याशी नहीं करेंगे मतदान
बड़ा मलहरा के दोनों उम्मीदवारों का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है. छतरपुर जिले की बड़ा मलहरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने राम सिया भारती को चुनाव मैदान में उतार कर मुकाबले को बेहद रोचक बना दिया है.कांग्रेस से बगावत करने वाले प्रदुमन सिंह लोधी बीजेपी के उम्मीदवार हैं. दोनों उम्मीदवार बड़ा मलहरा विधानसभा सीट के मतदाता नहीं हैं, इसलिए दोनों ही मतदान में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. राम सिया भारती टीकमगढ़ जिले की निवासी हैं. जबकि प्रदुम्न सिंह लोधी दमोह जिले के हिंडोरिया में निवास करते हैं.
पढ़ें:कमलनाथ के लिए मध्यप्रदेश सिर्फ एक चारागाह है: सीएम शिवराज
विधायक बने फिर भी नहीं मतदाता
कांग्रेस ने पारुल साहू को चुनाव मैदान में उतार कर सुरखी विधानसभा सीट को चुनौतीपूर्ण बना दिया है. यहां से बीजेपी के उम्मीदवार गोविंद सिंह राजपूत हैं. बीजेपी और कांग्रेस के दोनों ही उम्मीदवार अपने नाम पर वोट नहीं डाल पाएंगे. जबकि दोनों उम्मीदवार सुरखी के विधायक रह चुके हैं. गोविंद सिंह राजपूत और पारुल साहू दोनों ही सागर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता हैं.
फूल सिंह बरैया ग्वालियर के वोटर
भांडेर से कांग्रेस उम्मीदवार फूल सिंह बरैया ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता हैं. इसलिए वह उपचुनाव में मतदान नहीं कर सकेंगे. कमोबेश ऐसी ही स्थिति बमोरी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार महेंद्र सिंह सिसोदिया की है.
दूसरी विधानसभा क्षेत्र में नाम होने की वजह से वह भी मतदान नहीं कर सकेंगे. वे गुना विधानसभा सीट के मतदाता हैं. मुंगावली के उम्मीदवार अशोकनगर में मतदान करेंगे. मुंगावली विधानसभा सीट से बसपा के प्रत्याशी वीरेंद्र शर्मा अपने लिए मतदान तो नहीं कर सकेंगे, लेकिन अशोकनगर विधानसभा सीट पर मतदान करेंगे. उनका नाम मुंगावली विधानसभा सीट की मतदाता सूची में नहीं है.