भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना कहर बढ़ता जा रहा है. रविवार को कोरोना संक्रमण से कुल 8 मरीजों की मौत हो गई है. संक्रमित मरीजों का पता लगाने के लिए प्रशासन की ओर से रैपिड एंटीजन टेस्ट भी तेजी से किए जा रहे हैं. शहर में 1 हजार 695 रैपिड एंटीजन टेस्ट रविवार को किए गए हैं.
राजधानी में कोरोना संक्रमण पिछले कुछ दिनों के दौरान तेजी से फैल गया है. यही वजह है कि, अब शहर के हर गली मोहल्ले में तेजी से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. रविवार को भोपाल में 101 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7 हजार 939 पर पहुंच गई है. अब तक भोपाल में 214 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं रविवार को 80 से ज्यादा स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं भोपाल में अब तक 5 हजार 419 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. 2 हजार 48 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.
राजधानी में रविवार को कोरोना संक्रमण से 8 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें हमीदिया अस्पताल में ही 6 संक्रमित मरीजों की मौत हुई. इसके अलावा दो अन्य संक्रमित मरीजों की मौत एम्स अस्पताल में हुई है. हमीदिया अस्पताल में जिन 6 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, उसमें एक विदिशा के दवा व्यवसाई भी शामिल हैं. इन्हें हमीदिया से चिरायु अस्पताल में शिफ्ट करने के लिए कई बड़े अधिकारियों नेताओं ने फोन भी किए थे, चार-पांच दिन पहले हालत बिगड़ने पर चिरायु हॉस्पिटल की एंबुलेंस इन्हें लेने के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंची थी, लेकिन जैसे ही इनका ऑक्सीजन सैचुरेशन कम लगा, एंबुलेंस के कर्मचारी मौके पर ही छोड़कर वहां से भाग गए.
पूरे मध्यप्रदेश में हुई 19 मरीजों की मौत
वहीं रविवार को पूरे मध्यप्रदेश में 868 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 39,025 हो गई है. रविवार को कोरोना संक्रमित 19 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 996 हो गया है. 667 संक्रमित मरीज रविवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 29,020 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 9,009 मरीज एक्टिव हैं.