भोपाल । बैतूल के कांग्रेस विधायक और उद्योगपति निलय डागा के घर और ऑफिस पर इनकम टैक्स की रेड से हड़कंप मच गया है. आयकर विभाग ने बैतूल के कांग्रेस विधायक निलय डागा की सोलापुर महाराष्ट्र स्थित ऑयल फैक्ट्री से रविवार को साढ़े सात करोड़ रुपए नकद जब्त किए हैं. ये राशि बैग और बोरियों में भरी हुई थी. बताया जा रहा है कि डागा का एक कर्मचारी बैग और बोरिया लेकर भागने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया. आयकर विभाग भोपाल के इतिहास में ये सबसे बड़ी नकदी की बरामदगी है.
चार दिन से निलय डागा के ठिकानों पर छापा
आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग के अधिकारी 4 दिनों से डागा के बैतूल सतना, सोलापुर और कोलकाता स्थित 20 ठिकानों पर छानबीन करने में जुटे हैं. इनमें डागा के अलग-अलग आवासीय ठिकाने शामिल हैं. कुछ ठिकानों पर प्रतिबंधात्मक आदेश चस्पा किए गए हैं, इसके अलावा डागा परिवार के पांच बैंक लॉकर्स का खुलना अभी बाकी है. आयकर विभाग को छानबीन के दौरान कई शेल कंपनियां भी मिली हैं. इंसेल कंपनियों में करीब 200 करोड़ रुपए के दस्तावेज बरामद हुए हैं. जांच अधिकारियों को संदेह है कि यह नंबर दो के पैसे को नंबर एक में बदलने के लिए इस तरह की कवायद की गई है.
कांग्रेस विधायक के 15 ठिकानों पर IT का छापा
हवाला लेनदेन संबंधी दस्तावेज बरामद
इसके अलावा भारी भरकम राशि के हवाला लेनदेन संबंधी साक्ष्य प्राप्त हुए हैं. चार दिन चली छानबीन के दौरान आयकर विभाग ने डागा परिवार की बैतूल, सतना और सोलापुर में ऑयल मिल, क्रेडिट सॉफ्टवेयर कंपनी, कमोडिटी की दाल मिल की ट्रेडिंग कंपनी, पब्लिक स्कूल, आवास के अलावा मुंबई और कोलकाता स्थित 20 ठिकानों पर 18 फरवरी को एक साथ छापे की कार्रवाई शुरू की थी. बताया जा रहा है कि अब तक कुल 8.10 करोड़ की रकम मिल चुकी है. डागा बंधु इस धन का कोई स्रोत ही नहीं बता सके.
18 फरवरी से शुरु हुई थी छापेमारी
बैतूल और सतना में डागा ग्रुप के आधा दर्जन ठिकानों पर 18 फरवरी को आयकर की टीम ने छापामार कार्रवाई शुरु की थी. ये डागा ग्रुप बैतूल कांग्रेस विधायक निलय डागा का है. इनकम टैक्स की दूसरी टीम ने भी कोसमी औद्योगिक क्षेत्र में संचालित बैतूल ऑयल मिल पर छापा मारा था. इसके अलावा भडूस स्थित डागा ग्रुप के एक वेयरहाउस पर भी इनकम टैक्स टीम की जांच जारी है. टीमें विधायक के ठिकानों से मिले दस्तावेज को खंगाल रही हैं. आयकर विभाग को बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की सूचना मिली थी.