ETV Bharat / state

भोपाल : पीजी प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए 60 हजार विद्यार्थियों को कॉलेज आवंटित - 60 हजार विद्यार्थियों को कॉलेज आवंटित

भोपाल उच्च शिक्षा विभाग ने पीजी से प्रथम सेमेस्टर कक्षाओं में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिसके तहत पहले दिन 60 हजार विद्यार्थियों को कॉलेज आवंटित कर दिए गए हैं. दूसरी ओर यूजी कक्षाओं में प्रवेश के लिए कॉलेज स्तरीय काउंसलिंग शुरू हो गई है.

rgpv, bhopal
राजीव गांधी प्रोद्योदिकी विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 8:20 AM IST

भोपाल | कोरोना संकट के दौरान विद्यार्थियों की शिक्षा प्रणाली पर गहरा असर पड़ा है. जिसकी वजह से छात्रों की परीक्षाएं निरस्त करनी पड़ी तो वहीं एडमिशन भी काफी देर से शुरू को पा रहे हैं. स्कूलों में अभी भी एडमिशन की प्रक्रिया स्थगित पड़ी हुई है. लेकिन कॉलेजों में एडमिशन लेने की प्रक्रिया शुरु हो गई है. अब उच्च शिक्षा विभाग ने पीजी से प्रथम सेमेस्टर कक्षाओं में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिसके तहत पहले दिन 60 हजार विद्यार्थियों को कॉलेज आवंटित कर दिए गए हैं .

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए इस बार ऑनलाइन प्रक्रिया पर ज्यादा जोर दिया गया है. जिसके तहत कॉलेजों के फॉर्म से लेकर सत्यापन तक ऑनलाइन पद्धति के माध्यम से करवाए गए हैं. इसके साथ ही विद्यार्थियों ने आवंटित कॉलेज में प्रवेश लेना शुरू कर दिया है.

पहले दिन ऑनलाइन फीस जमा कर प्रदेश भर से करीब 2000 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है. प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 15 सितंबर तय की गई है. पीजी कक्षाओं में प्रवेश के लिए करीब डेढ़ लाख विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है.

इसमें से एक लाख 32 हजार विद्यार्थियों ने अपने मनपसंद का कॉलेज चुनकर लॉक किया था, वहीं वन स्टेप अप योजना के अंतर्गत पीजी कक्षाओं में प्रवेश के लिए 28 विद्यार्थियों ने पंजीयन करा दिया है. इनमें से प्रवेश अब तक सिर्फ 3 विद्यार्थियों ने लिया है, जबकि आवंटन 12 विद्यार्थियों को किया गया है.

दूसरी ओर यूजी कक्षाओं में प्रवेश के लिए कॉलेज स्तरीय काउंसलिंग शुरू हो गई है. दूसरे दौर में पहले दिन करीब 3 हजार विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है. इनमें से 1 हजार विद्यार्थियों ने ऑनलाइन सत्यापन भी करा लिया है. इसके लिए पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 16 सितंबर तय की गई है. दस्तावेजों का सत्यापन कराने की अंतिम तिथि 19 सितंबर तय की गई है. इसके अलावा मेरिट सूची 24 सितंबर को जारी कर दी जाएगी .

भोपाल | कोरोना संकट के दौरान विद्यार्थियों की शिक्षा प्रणाली पर गहरा असर पड़ा है. जिसकी वजह से छात्रों की परीक्षाएं निरस्त करनी पड़ी तो वहीं एडमिशन भी काफी देर से शुरू को पा रहे हैं. स्कूलों में अभी भी एडमिशन की प्रक्रिया स्थगित पड़ी हुई है. लेकिन कॉलेजों में एडमिशन लेने की प्रक्रिया शुरु हो गई है. अब उच्च शिक्षा विभाग ने पीजी से प्रथम सेमेस्टर कक्षाओं में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिसके तहत पहले दिन 60 हजार विद्यार्थियों को कॉलेज आवंटित कर दिए गए हैं .

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए इस बार ऑनलाइन प्रक्रिया पर ज्यादा जोर दिया गया है. जिसके तहत कॉलेजों के फॉर्म से लेकर सत्यापन तक ऑनलाइन पद्धति के माध्यम से करवाए गए हैं. इसके साथ ही विद्यार्थियों ने आवंटित कॉलेज में प्रवेश लेना शुरू कर दिया है.

पहले दिन ऑनलाइन फीस जमा कर प्रदेश भर से करीब 2000 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है. प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 15 सितंबर तय की गई है. पीजी कक्षाओं में प्रवेश के लिए करीब डेढ़ लाख विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है.

इसमें से एक लाख 32 हजार विद्यार्थियों ने अपने मनपसंद का कॉलेज चुनकर लॉक किया था, वहीं वन स्टेप अप योजना के अंतर्गत पीजी कक्षाओं में प्रवेश के लिए 28 विद्यार्थियों ने पंजीयन करा दिया है. इनमें से प्रवेश अब तक सिर्फ 3 विद्यार्थियों ने लिया है, जबकि आवंटन 12 विद्यार्थियों को किया गया है.

दूसरी ओर यूजी कक्षाओं में प्रवेश के लिए कॉलेज स्तरीय काउंसलिंग शुरू हो गई है. दूसरे दौर में पहले दिन करीब 3 हजार विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है. इनमें से 1 हजार विद्यार्थियों ने ऑनलाइन सत्यापन भी करा लिया है. इसके लिए पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 16 सितंबर तय की गई है. दस्तावेजों का सत्यापन कराने की अंतिम तिथि 19 सितंबर तय की गई है. इसके अलावा मेरिट सूची 24 सितंबर को जारी कर दी जाएगी .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.