ETV Bharat / state

6 IAS अफसर सचिव से बनाए गए प्रमुख सचिव, रमेश थेटे का तीसरी बार भी नहीं हो पाया प्रमोशन

राज्य शासन ने 6 IAS अफसरों को सचिव से प्रमुख सचिव के पद पर पदोन्नत किया है, जबकि कुछ अफसरों पर जांच चलने के कारण उनकी पदोन्नति रोक दी गई है. वहीं 1993 बैच के आईएएस अफसर रमेश थेटे की पदोन्नति जांच चलने के कारण लगातार तीसरी बार रोकी गई है.

author img

By

Published : Feb 1, 2020, 8:41 AM IST

Updated : Feb 1, 2020, 11:05 AM IST

6 IAS officers made principal secretaries in bhopal
6 आईएएस अफसर सचिव से बनाए गए प्रमुख सचिव

भोपाल। राज्य शासन ने 6 आईएएस अफसरों को सचिव से प्रमुख सचिव के पद पर पदोन्नत किया है, जबकि कुछ अफसरों पर जांच चलने के चलते उनकी पदोन्नति रोक दी गई है. पदोन्नति को लेकर एक दिन पहले ही मंत्रालय में मुख्य सचिव एसआर मोहंती की अध्यक्षता में डीपीसी की बैठक हुई थी. इसमें 1995 और 1996 बैच के अफसरों के नामों पर विचार किया गया था.

6 IAS अफसर सचिव से बनाए गए प्रमुख सचिव

इस बैठक में 1996 बैच के 7 में से 6 अफसरों को पदोन्नत किया गया है. जिसमें डीपी आहूजा, नीतेश कुमार व्यास, फैज अहमद किदवई, अमित राठौर, उमाकांत उमराव और करलिन खोंगवार देशमुख शामिल हैं. वहीं संजीव झा का नाम भी जांच में उलझे होने के कारण रोका गया है. इसके साथ ही 1995 बैच के एकमात्र अफसर सचिन सिन्हा की पदोन्नति जांच चलने के कारण नहीं हो पाई है. खास बात ये है कि 1993 बैच के आईएएस अफसर रमेश थेटे की पदोन्नति जांच चलने के चलते लगातार तीसरी बार रोकी गई है.

बता दें कि 25 साल की सेवा पूरी होने पर सचिव से प्रमुख सचिव पद पर प्रमोशन का नियम है लेकिन जिनका प्रमोशन किया गया है, उन्हें 24 साल ही सेवा के हुए हैं. हाल ही में चार प्रमुख सचिव केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए हैं, इसलिए पद खाली होने पर इन्हें प्रमोशन दिया गया है. इसमें हरि रंजन राव, बीएल कांता राव, नीलम शमीराव और प्रमोद अग्रवाल शामिल हैं.

भोपाल। राज्य शासन ने 6 आईएएस अफसरों को सचिव से प्रमुख सचिव के पद पर पदोन्नत किया है, जबकि कुछ अफसरों पर जांच चलने के चलते उनकी पदोन्नति रोक दी गई है. पदोन्नति को लेकर एक दिन पहले ही मंत्रालय में मुख्य सचिव एसआर मोहंती की अध्यक्षता में डीपीसी की बैठक हुई थी. इसमें 1995 और 1996 बैच के अफसरों के नामों पर विचार किया गया था.

6 IAS अफसर सचिव से बनाए गए प्रमुख सचिव

इस बैठक में 1996 बैच के 7 में से 6 अफसरों को पदोन्नत किया गया है. जिसमें डीपी आहूजा, नीतेश कुमार व्यास, फैज अहमद किदवई, अमित राठौर, उमाकांत उमराव और करलिन खोंगवार देशमुख शामिल हैं. वहीं संजीव झा का नाम भी जांच में उलझे होने के कारण रोका गया है. इसके साथ ही 1995 बैच के एकमात्र अफसर सचिन सिन्हा की पदोन्नति जांच चलने के कारण नहीं हो पाई है. खास बात ये है कि 1993 बैच के आईएएस अफसर रमेश थेटे की पदोन्नति जांच चलने के चलते लगातार तीसरी बार रोकी गई है.

बता दें कि 25 साल की सेवा पूरी होने पर सचिव से प्रमुख सचिव पद पर प्रमोशन का नियम है लेकिन जिनका प्रमोशन किया गया है, उन्हें 24 साल ही सेवा के हुए हैं. हाल ही में चार प्रमुख सचिव केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए हैं, इसलिए पद खाली होने पर इन्हें प्रमोशन दिया गया है. इसमें हरि रंजन राव, बीएल कांता राव, नीलम शमीराव और प्रमोद अग्रवाल शामिल हैं.

Intro:Ready to upload


6 आईएएस अफसर सचिव से बनाए गए प्रमुख सचिव ,रमेश थेटे का लगातार तीसरी बार भी नहीं हो पाया प्रमोशन

भोपाल | राज्य शासन के द्वारा 6 आईएएस अफसरों को सचिव से प्रमुख सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया है . इसे लेकर 1 दिन पहले ही मंत्रालय में मुख्य सचिव एसआर मोहंती की अध्यक्षता में डीपीसी की बैठक हुई थी . इसमें 1995 और 1996 बैच के अफसरों के नामों पर विचार किया गया था . 1996 बैच के 7 में से 6 अफसरों को पदोन्नत किया गया है , जबकि 1995 बैच के एकमात्र अफसर सचिन सिन्हा का नाम जांच होने के कारण रोक लिया गया है . 1996 बैच के संजीव झा का नाम भी जांच में उलझे होने के कारण रोका गया है , वही 1993 बैच के आईएएस अफसर रमेश थेटे का लगातार तीसरी बार पदोन्नति के लिए नाम रोक दिया गया है , क्योंकि उन पर भी जांच चल रही है , जिसके चलते उनका प्रमोशन लगातार अटका रहा है . 1996 बैच के डी.पी. आहूजा, नीतेश कुमार व्यास, फैज अहमद किदवई, अमित राठौर, उमाकांत उमराव और करलिन खोंगवार देशमुख की पदोन्नति की गई है .

बता दें कि 25 साल की सेवा पूरी होने पर सचिव से प्रमुख सचिव पद पर प्रमोशन का नियम है लेकिन अभी इन्हें 24 साल ही सेवा के हुए हैं जिनका प्रमोशन किया गया है हाल ही में चार प्रमुख सचिव केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए हैं इसलिए पद खाली होने पर इन्हें प्रमोशन दिया गया है इसमें हरि रंजन राव ,बीएल कांता राव ,नीलम शमीराव और प्रमोद अग्रवाल शामिल है .

Body:राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 6 अधिकारियों को प्रमुख सचिव के पद पर पदोन्नत किया है .
आयुक्त उच्च शिक्षा डी.पी. आहूजा को विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी-सह आयुक्त उच्च शिक्षा, प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश पावर मेनेजमेंट कंपनी लिमिटेड जबलपुर व्यास को प्रबंध संचालक के साथ पदेन प्रमुख सचिव ऊर्जा विभाग, मुख्यमंत्री और पर्यटन विभाग के सचिव फैज अहमद किदवई को प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री और पर्यटन विभाग तथा विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी- सह आयुक्त, पर्यटन एवं प्रबंध संचालक पर्यटन विकास बोर्ड और प्रबंध संचालक पर्यटन विकास निगम और पंजीयन महानिरीक्षक एवं अधीक्षक मुद्रांक राठौर को विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी- सह पंजीयन महानिरीक्षक एवं अधीक्षक मुद्रांक बनाया गया है .

अपर विकास आयुक्त एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण- सह अपर विकास आयुक्त विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी और पदेन प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास और आयुक्त गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल देशमुख विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी-सह-आयुक्त गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल होंगी .

Conclusion:अतिरिक्त प्रभार

नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन रवीन्द्र सिंह को वर्तमान कर्त्तव्य के साथ आयुक्त खाद्य सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है . सिंह द्वारा कार्यभार ग्रहण करने पर सचिव जेल और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और आयुक्त खाद्य सुरक्षा केवल आयुक्त खाद्य सुरक्षा के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे . अपर मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोजगार गांरटी परिषद् डॉ. फटिंग राहुल हरिदास को वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ अपर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है .

दिनेश जैन को लोक सेवा आयोग का अतिरिक्त प्रभार

विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी मध्यप्रदेश लोक सेवा रेणु पंत को स्थानापन्न विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी मंत्रालय पदस्थ किया गया है . राज्य शासन ने श्रीमती पंत द्वारा विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी मंत्रालय का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से मंत्रालय के असंवर्गीय पद को शासन के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित किया है . अपर कलेक्टर जिला इंदौर को वर्तमान दायित्वों के साथ सचिव मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है .
Last Updated : Feb 1, 2020, 11:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.