समर्थन मांगने भोपाल पहुंचे शशिथरूर ने कांग्रेस डेलीगेट्स से चर्चा के दौरान कहा कि कार्यकर्ताओं को महसूस नही होता कि वे भी पार्टी के भागीदार हैं. 22 साल बाद ऐसा मौका आया है, जब पीसीसी डेलीगेट्स को वोट डालने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि आज पार्टी कार्यकर्ताओं का केंद्रीय नेतृत्व से मिलना आसान नहीं है. मैं चाहता हूं जो भी अध्यक्ष बने कार्यकर्ताओं से मिले
खंडवा। इस्लाम पूजा-पद्धति को नहीं मानता तो फिर करवा चौथ के कार्यक्रम में आरिफ मसूद का क्या काम ? कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के भोपाल में करवा चौथ के कार्यक्रम में शामिल होने के मामले पर संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने बयान दिया और सवाल खड़े किए हैं. उषा ठाकुर ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जो सनातन परंपरा को नहीं मानता, वो ऐसे कार्यक्रम में शामिल होकर क्या करेगा.
VD Sharma: "मध्यप्रदेश को बचाने के लिए सिंधिया जी ने 2018 में लिया था ऐतिहासिक फैसला"
ग्वालियर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ग्वालियर दौरे के मद्देनजर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ग्वालियर पहुंचे. यहां उन्होंने तैयारियों को लेकर संभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि "साल 2018 में झूठ, छल, कपट की राजनीति के कारण कमलनाथ की सरकार बनी, लेकिन इसी झूठ, छल, कपट के कारण ही अंचल की जनता ने उन्हें झटका दे दिया और मध्य प्रदेश को बचाने के लिए सिंधिया जी के नेतृत्व में ऐतिहासिक घटना हुई थी".
विदिशा जिले में एक स्कूल में हो रहे राई नृत्य का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो शमशाबाद के पीपलखेड़ा स्कूल का बताया जा रहा है. बताया गया कि, जिस दिन प्रधानमंत्री द्वारा महाकाल कॉरिडोर का शुभारंभ किया जा रहा था उस दिन लाइव प्रसारण की परमिशन लेकर यहां विद्यालय परिसर में राई नृत्य और फूहड़ नृत्य का प्रदर्शन किया गया. जिसके वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें अश्लील फिल्मी गीतों पर फूहड़ नृत्य किया जा रहा है.
इंदौर में दो साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, मामले में बच्ची से हैवानियत करने वाले दरिंदे को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी बच्ची के पिता का दोस्त ही निकला है, जो मां के पास सो रही मासूम बच्ची को उठाकर ट्रक में ले गया था, जहां उसने बच्ची के साथ हैवानियत की थी. फिलहाल पीड़ित बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
Panna Diamond: दमोह के खदान मालिक की चमकी किस्मत, पन्ना में मिले हीरे
दमोह। पन्ना की रत्नगर्भा खदान ने एक बार फिर हीरे उगले हैं. इस बार 3 लोगों की किस्मत बुलंद हुई है, उनमें से एक व्यक्ति दमोह का भी है. दरअसल पन्ना के हीरा कार्यालय में एक फिर डायमंड डे जैसा माहौल देखने को मिला, जब तीन अलग अलग व्यक्ति 8 हीरे लेकर जमा करने पहुंचे. शमशेर खान निवासी आगरा मोहल्ला ने हीरापुर टपरियन खदान से प्राप्त दो हीरे जमा किए हैं, जिसमें एक हीरा 4.14 कैरेट, दूसरा 3.23 कैरेट का है.
कटनी। नगर के रहने वाले बीएसएफ में डिप्टी कमांडेंट इग्नेस लाकरा का इलाज के दौरान निधन हो गया. जिनके पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर यूनिट के सैनिकों द्वारा उनके घर कटनी लाया गया. कब्रिस्तान में उन्हें बीएसएफ कमांडेंट और यूनिट ने गॉड ऑफ ऑनर दिया. वही जिला प्रशासन ने भी राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी. बीएसएफ के कमांडेंट राघवेंद्र सिंह ने बताया कि इग्नेस लाकरा 94 बटालियन बीएसएफ में डिप्टी कमांडेंट के पद भारत बांग्लादेश बॉर्डर पर तैनात थे.
दमोह जिले के गौरव और वैभवशाली इतिहास को कम ही लोग जानते हैं. शहर के बीचोंबीच फुटेरा मोहल्ला में स्थित नागा संप्रदाय की संपदा अब बिखरने लगी है. यहां भगवान राम की 1000 वर्ष प्राचीन प्रतिमा विराजमान है. मंदिर जीर्ण- शीर्ण होता जा रहा है. यहां बनी हाथी सार भी टूटने लगी है. देखरेख के नाम पर मंदिर ट्रस्ट केवल पैसे बंटोरने में लगा है. मंदिर की करोड़ों की जमीन पर भूमाफिया की नजर है.
शिवपुरी जिले के बेहवलपुर गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी. मृतका के पिता ने पति और सास पर हत्या करने का आरोप लगाया है. विवाहिता के पिता का कहना है कि फांसी लगाने की बात गलत है. उसकी बेटी की हत्या की गई है. उसने पुलिस ने पूरी जांच करने की गुहार लगाई है.
विलुप्त होती सोन चिरैया और खरमोर के संरक्षण और उसके वंश वृद्धि के नाम पर पिछले कई दशकों में करोड़ों रुपये खर्च किये गए, आखिरकार सरकार ने अब मान लिया है कि सोन चिरैया फुर्र हो गई है. एक दशक से संरक्षित वन क्षेत्र में खरमोर और सोन चिरैया न दिखाई देने पर अब दो वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को जंगल मुक्त करने की तैयारी की जा रही है.