भोपाल। देशभर से जहां 1 हजार छात्राओं को प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मिलने का मौका मिलेगा, तो वहीं प्रदेश से भी 50 छात्रों को चयनित किया गया है. इसके अलावा राजधानी भोपाल के केंद्रीय विद्यालय से प्रभांशु मालवीय और कार्मेल कान्वेंट स्कूल की छात्रा सुकृति चक्रवर्ती शामिल हैं.
मध्यप्रदेश से पूरी टीम दिल्ली के लिए रवाना हो गई है, जिसमें 6 शिक्षक और नोडल अधिकारी मुकेश शर्मा कार्यक्रम में शामिल होंगे. 20 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम का आयोजन तालकटोरा स्टेडियम में किया जाएगा. इममें बोर्ड परीक्षाओं और प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का तनाव दूर करने की कोशिश की जायेगी. साथ ही पीएम मोदी से मिलने और सवाल पूछने का अवसर भी मिलेगा.
मध्यप्रदेश से अलग-अलग जगह से चयनित छात्रों ने बताया कि पीएम मोदी से मिलने के लिए बेहद उत्सुक है. ये एक बहुत बड़ी अपॉर्चुनिटी है. परीक्षाओं को लेकर कई तरह के सवाल हैं, जो प्रधानमंत्री से करेंगे.