भोपाल। पुलिस ने पांच तस्करों को 40 लाख रुपए का गांजा लिए गिरफ्तार किया है. घटना पिपलानी थाना क्षेत्र में आनंद नगर के पास पशु-अनुसंधान केंद्र के सामने की है. पकड़े गए तस्कर पिकअप और अल्टो कार में गांजा लेकर जा रहे थे. ऑपरेशन प्रहार और ड्रग्स फ्री मिशन को लेकर राजधानी पुलिस बहुत सक्रिय हैं. जिसके चलते इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
राजधानी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सीहोर के पांच लोग जो आंध्र प्रदेश और झारखंड से गांजा लेकर आ रहे हैं. जिनका तरीका बड़ा ही अजीब था वे तेल के डिब्बे में ऊपर से तेल व बचे स्थान में गांजा रख लाते थे. जब पुलिस चेक करती थी तो उन्हें तेल के सिवा कुछ नहीं दिखता, लेकिन इस बार पुलिस ने मशक्कत करते हुए पूरा तेल का डब्बा खोल कर देखा जिसमें उन्हें गांजा दिखाई दिया.
गांजे का वजन तीन क्विंटल 75 ग्राम था जिसकी मार्केट में कीमत लगभग 40 लाख रुपये है. उनके पास से कीमती सामान भी बरामद हुआ हैं, जिनकी कीमत लगभग 40 लाख 20 हजार रुपये है, साथ ही उनके पास से दो गाड़ियां भी बरामद हुई हैं. आरोपी मध्यप्रदेश के सिहोर के रहने वाले हैं पुलिस ने एनडी पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है.