ETV Bharat / state

भोपाल: 45 की उम्र पार कर चुके लोगों के लिए शुरु हुआ कोरोना टीकाकरण अभियान - राजधानी भोपाल

भोपाल में 45 साल की उम्र पार कर चुके लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो गया है. रंग पंचमी के मौके पर शास्त्री नगर महिला मंडल एवं पुरुष उत्थान समिति ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें 700 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

45 cross vaccination campaign started in Bhopal, hundreds of people got vaccinated
भोपाल में 45 पार टीकाकरण अभियान शुरु, सैकड़ों लोगों ने लगवाई वैक्सीन
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 10:27 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के शास्त्री नगर में महिला मंडल एवं पुरुष उत्थान समिति ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम का आयोजन किया, यह वैक्सीनेशन रंगपंचमी के दिन आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग वैक्सीनेशन कराने पहुंचे. राजधानी भोपाल में हर दिन 500 के लगभग कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं.

  • 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगा टीका

समिति की अध्यक्ष कविता अनुरागी ने बताया कि यहां टीकाकरण का आयोजन किया गया है जिसमें 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है. वहीं जिन्हें गंभीर बीमारी है उन्हें भी टीका लगवाने की अपील की गई है, लेकिन जो लोग टीकाकरण करा रहे हैं, उनकी उम्र 45 वर्ष से अधिक होने पर ही टीकाकरण कराया जा रहा है. इस दौरान समिति के कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

आज से 45 साल से अधिक उम्र के वैक्सीनेशन की शुरूआत

  • बूथ लेवल पर किया जाएगा टीकाकरण

समिति के सचिव ने बताया कि टीकाकरण बूथ लेवल पर किया जाएगा और भारत सरकार की जो मंशा है उसके अनुरूप सभी लोगों को जल्द ही टीका लगाया जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अधिक संख्या में आकर वैक्सीनेशन कराएं, अभी तक 350 लोगों ने वैक्सीनेशन हुआ है. लगभग 700 लोगों का वैक्सीनेशन कराने का टारगेट है, सुबह 9 बजे से वैक्सीनेशन का काम शुरू हो गया.

भोपाल। राजधानी भोपाल के शास्त्री नगर में महिला मंडल एवं पुरुष उत्थान समिति ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम का आयोजन किया, यह वैक्सीनेशन रंगपंचमी के दिन आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग वैक्सीनेशन कराने पहुंचे. राजधानी भोपाल में हर दिन 500 के लगभग कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं.

  • 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगा टीका

समिति की अध्यक्ष कविता अनुरागी ने बताया कि यहां टीकाकरण का आयोजन किया गया है जिसमें 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है. वहीं जिन्हें गंभीर बीमारी है उन्हें भी टीका लगवाने की अपील की गई है, लेकिन जो लोग टीकाकरण करा रहे हैं, उनकी उम्र 45 वर्ष से अधिक होने पर ही टीकाकरण कराया जा रहा है. इस दौरान समिति के कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

आज से 45 साल से अधिक उम्र के वैक्सीनेशन की शुरूआत

  • बूथ लेवल पर किया जाएगा टीकाकरण

समिति के सचिव ने बताया कि टीकाकरण बूथ लेवल पर किया जाएगा और भारत सरकार की जो मंशा है उसके अनुरूप सभी लोगों को जल्द ही टीका लगाया जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अधिक संख्या में आकर वैक्सीनेशन कराएं, अभी तक 350 लोगों ने वैक्सीनेशन हुआ है. लगभग 700 लोगों का वैक्सीनेशन कराने का टारगेट है, सुबह 9 बजे से वैक्सीनेशन का काम शुरू हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.