भोपाल। राजधानी में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां अब तेजी से कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. जिसके चलते प्रशासन की चिंता बढ़ी हुई है. लेकिन इस बीच कुछ राहत भरी खबर भी आई है. कोविड-19 संक्रमण से पीड़ित 27 मरीज उपचार के बाद पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं. जिन्हें बुधवार देर रात डिस्चार्ज कर दिया गया.
डॉक्टरों की मेहनत और जिला प्रशासन के बेहतर प्रबंधन का ही परिणाम है कि, कोरोना पॉजिटिव मरीज लगातार स्वस्थ्य हो रहे हैं. एक बार फिर बुधवार रात चिरायु अस्पताल से 27 कोरोना पॉजिटिव मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर की ओर रवाना हुए. इस दौरान सभी ने डॉक्टर, अस्पताल प्रबंधन और प्रशासन को आभार जताया. उन्होंने कहा कि, अस्पताल में उन्हें मनोरंजन के साथ इलाज भी मिला है. जिसके चलते उन्हें किसी प्रकार का मानसिक दबाव नहीं रहा. डॉक्टरों और उनकी टीम ने उनका पूरा ख्याल रखा. सभी स्वस्थ हुए लोगों ने भोपाल की जनता से अपील की है कि, सभी लोग जिम्मेदारी और ईमानदारी के साथ घर मे रहें और लॉकडाउन का पालन करें, जरा सी लापरवाही पूरे परिवार और मोहल्ले को खतरे में डाल सकती है.
इन्हें किया गया डिस्चार्ज
कुल 27 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर के लिए रवाना हुए, जिनके नाम हैं, निकिता मंडलोई, सलमा बी , सरोज देवी सिंह ,निधि सिंह ,तनु पटेल, नीलम साहू ,अंशिका साहू, वंशिका साहू, मोहिनी, संगीता शिंदे ,रामपाल सिंह सोलंकी , दीमाकुलाल जघेला, संध्या जैन, अब्दुल सलमान, संजय सातनकर, शतरंज अहमद डॉ. प्रजय , डॉ. निमसाब राव इवने, डॉ.बबली यादव, डॉ.निधि वर्मा, मोहम्मद आतिफ ,हरिओम मिश्रा ,ज्योति दुबे ,ममता जाटव ,गोपाल धनगर ,मुमताज अनासी, डॉ. स्याद मोह. आसिम.