भोपाल।मध्यप्रदेश में मंगलवार को 167 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,56,591 हो गई है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित 2 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,825 हो गया है. आज 219 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,50946 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 1987 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में मंगलवार को 33 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 57770 हो गई है. इंदौर में मंगलवार को एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है, अब तक जिले में 924 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में मंगलवार को 47 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 56,545 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 301 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
राजधानी भोपाल में मंगलवार को 44 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 43058 हो गई है. मंगलवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, राजधानी में मंगलवार तक कुल 616 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं मंगलवार को कुल 48 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 41,810 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 632 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.