भोपाल। मध्य प्रदेश में गुरुवार को 226 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,54,496 हो गई है. गुरुवार को कोरोना संक्रमित 3 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,802 हो गया है. आज 321 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,47,739 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 2,955 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में गुरुवार को 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 57,377 हो गई है. इंदौर में गुरुवार को एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है, अब तक जिले में 924 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में गुरुवार को 41 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 56,000 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 453 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
राजधानी भोपाल में गुरुवार को 59 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 42,371 हो गई है. गुरुवार को 1 मरीज की मौत हुई है, राजधानी में गुरुवार तक कुल 608 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं गुरुवार को कुल 87 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 40,949 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 814 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
कोरोना वैक्सीनेशन अपडेट
मध्य प्रदेश के सभी 1200 टीकाकरण केंद्रों में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. केंद्रों की संख्या बढ़ने के साथ ही टीकाकरण भी धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है. आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 63,508 हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण पूरे प्रदेश में किया गया है. जो कि 59 फीसदी है. हालांकि, लक्ष्य 1,06,822 हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाने का रखा गया था.
शाजापुर ने किया टॉप
गुरुवार को प्रदेश भर में सबसे ज्यादा फीसदी वैक्शीनेशन शाजापुर में किया गया. यहां 82 फीसदी वैक्सीनेशन किया गया. गुरुवार को 991 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन के डोज दिए गए जबकि लक्ष्य 1207 था. वहीं डिंडौरी में 81 फीसदी वैक्सीनेशन किया गया. यहां 1163 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन के डोज दिए गए जबकि लक्ष्य 1440 था.
जानें और शहरों के आंकड़े
- राजधानी में 3743 हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया गया जो कि 49 फीसदी है.
- इंदौर में 4950 हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण हुआ जो कि 51 फीसदी है.
- जबलपुर में 3219 हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण हुआ जो कि 47 फीसदी है.
- उज्जैन में 2294 हेल्थ वर्कर को टीका लगाया गया जो कि 69 फीसदी है.