भोपाल। मध्यप्रदेश में शनिवार को 731 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,43302 हो गई है. शनिवार को कोरोना संक्रमित 9 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,627 हो गया है. आज 855 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 230586 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 9089 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में शनिवार को 183 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 55320 हो गई है. इंदौर में शनिवार को 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, अब तक जिले में 880 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में शनिवार को 251 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 51,605 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 2835 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
राजधानी भोपाल में शनिवार को 173 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 39,601 हो गई है. शनिवार को 2 मरीज की मौत हुई है, राजधानी में शनिवार तक कुल 581 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं शनिवार को कुल 163 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 37,022 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1998 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.