ETV Bharat / state

भोपालः 4.75 लाख किसानों से 23 लाख मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीदी - support price for wheat

प्रदेश में रबी उपार्जन खरीदी का कार्य लगातार जारी है. जिसके तहत अब तक चार लाख 75 हजार किसानों से 23 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है. वहीं 41 हजार किसानों के खातों में 258 करोड़ रुपए का भुगतान भी हो चुका है.

23 lakh metric tonnes of wheat purchased from 4 lakh 75 thousand farmers in bhopal
4.75 लाख किसानों से 23 लाख मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीदी
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 12:51 PM IST

भोपाल| प्रदेश में 15 अप्रैल से शुरू की गई रबी उपार्जन खरीदी का कार्य लगातार जारी है. ग्रीन जोन में शामिल ज्यादातर जिलों में किसान खरीदी केंद्रों पर लगातार पहुंच रहे हैं. इस बीच उपार्जन का कार्य भी लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं प्रदेश में अब तक चार लाख 75 हजार किसानों से 23 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जा चुकी है.

खरीदी के लिए 1360 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की गई है. जिसमें से 258 करोड़ रुपए 41 हजार किसानों के खातों में भुगतान कर दिया गया है. साथ ही कुल उपार्जित गेहूं में से 17 लाख 50 हजार मीट्रिक टन का गोदामों में सुरक्षित परिवहन किया जा चुका है.

14 दिन में खरीदी हुई गेहूं

प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण शिव शेखर शुक्ला ने जारी जानकारी में बताया कि, रबी उपार्जन में अब तक 14 दिनों में कितने मीट्रिक टन गेहूं विक्रय किया गया है. जो इस प्रकार है-

दिनांक किसानों की संख्या मीट्रिक टन गेहूं
15 अप्रैल 2766 4954
16 अप्रैल 6738 12,824
17 अप्रैल 13,720 25,495
18 अप्रैल 25,792 60,000
19 अप्रैल 31,000 89,416
20 अप्रैल 30,696 15,691
21 अप्रैल 47,251 52,808
22 अप्रैल 43,105 36,936
23 अप्रैल 48,576 48,264
24 अप्रैल 57,195 79,879
25 अप्रैल 51,280 2,58,569
26 अप्रैल 19,667 1,26,178
27 अप्रैल 48,212 2,63,628
28 अप्रैल 50,000 3,25,000

भोपाल| प्रदेश में 15 अप्रैल से शुरू की गई रबी उपार्जन खरीदी का कार्य लगातार जारी है. ग्रीन जोन में शामिल ज्यादातर जिलों में किसान खरीदी केंद्रों पर लगातार पहुंच रहे हैं. इस बीच उपार्जन का कार्य भी लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं प्रदेश में अब तक चार लाख 75 हजार किसानों से 23 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जा चुकी है.

खरीदी के लिए 1360 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की गई है. जिसमें से 258 करोड़ रुपए 41 हजार किसानों के खातों में भुगतान कर दिया गया है. साथ ही कुल उपार्जित गेहूं में से 17 लाख 50 हजार मीट्रिक टन का गोदामों में सुरक्षित परिवहन किया जा चुका है.

14 दिन में खरीदी हुई गेहूं

प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण शिव शेखर शुक्ला ने जारी जानकारी में बताया कि, रबी उपार्जन में अब तक 14 दिनों में कितने मीट्रिक टन गेहूं विक्रय किया गया है. जो इस प्रकार है-

दिनांक किसानों की संख्या मीट्रिक टन गेहूं
15 अप्रैल 2766 4954
16 अप्रैल 6738 12,824
17 अप्रैल 13,720 25,495
18 अप्रैल 25,792 60,000
19 अप्रैल 31,000 89,416
20 अप्रैल 30,696 15,691
21 अप्रैल 47,251 52,808
22 अप्रैल 43,105 36,936
23 अप्रैल 48,576 48,264
24 अप्रैल 57,195 79,879
25 अप्रैल 51,280 2,58,569
26 अप्रैल 19,667 1,26,178
27 अप्रैल 48,212 2,63,628
28 अप्रैल 50,000 3,25,000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.