भोपाल : मध्यप्रदेश में तबादलों का दौर जारी है. राज्य शासन ने 23 IPS अफसरों के तबादले किए हैं. मध्यप्रदेश शासन के बड़े अफसरों के इस बार तबादले किए गए हैं. भोपाल जोन के एडीजी विनोद राय के साथ ही अलीराजपुर और नरसिंहपुर के एसपी को भी हटाया गया है.
भोपाल और इंदौर के डीआईजी बदले गए
भोपाल और इंदौर के डीआईजी को राज्य सरकार ने बदल दिया है. भोपाल एडीजी/आईजी उपेंद्र कुमार जैन को पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन का एमडी बनाया गया है. उनके स्थान पर भोपाल आईजी ए साईं मनोहर को बनाया गया है. वहीं इंदौर आईजी योगेश देशमुख को उज्जैन आईजी बनाया गया है. हरिनारायण चारी को इंदौर आईजी बनाया गया है. वहीं नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को पुलिस मुख्यालय भेजा गया है. विजय कुमार भगवानी को अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. आईजी लॉ एंड ऑर्डर डी श्रीनिवास वर्मा की सेवाएं सामान्य प्रशासन विभाग को सौंपते हुए गृह विभाग में ओएसडी बनाया गया है.
: इन अधिकारियों को मिली नई पदस्थापना
- नक्सल विरोधी अभियान एडीजी जीपी सिंह को अजाक एडीजी बनाया गया है.
- एडीजी एससीआरबी राजेश चावला एडीजी संचालक पुलिस अकादमी बनाए गए
- भोपाल आईजी/ एडीजी उपेंद्र कुमार जैन को पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन का एमडी बनाया गया