ETV Bharat / state

भोपाल में मिले 18 नए कोरोना संक्रमित, जहांगीराबाद बन रहा कोरोना हॉटस्पाट - 18 new corona positive

बुधवार को राजधानी भोपाल में 18 संदिग्ध कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें छह मरीज राजभवन से जुड़े हैं. भोपाल के जहांगीराबाद में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जिसके बाद जहांगीराबाद प्रदेश का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बनता जा रहा है.

18 new corona positive
18 नए कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : May 28, 2020, 11:01 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है, जोकि चिंता का विषय है, जबकि अधिकांश जिलों में संक्रमण का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है और मरीज ठीक होकर घर लौट रहे हैं, लेकिन भोपाल में ऐसा कुछ होता दिखाई नहीं दे रहा है. बुधवार को राजधानी भोपाल में 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, साथ ही 1063 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

जहांगीराबाद प्रदेश का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट

शहर के जहांगीराबाद और मंगलवारा क्षेत्र में लगातार मरीज सामने आ रहे हैं, ये दोनों ही क्षेत्र अब राजधानी के हॉटस्पॉट बन चुके हैं. जहां कोरोना के सबसे अधिक मरीज अब तक सामने आ चुके हैं. जहांगीराबाद तो प्रदेश का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन चुका है, यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 300 के पार है. यही स्थिति मंगलवारा क्षेत्र की है, जहां अब तक 112 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. इन दोनों क्षेत्रों के बीच तलैया थाना क्षेत्र आता है, जहां के 10 क्षेत्रों में अब तक 52 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. चिंता इस बात की है कि इन 52 में से 9 मरीज दम तोड़ चुके हैं, जहां मौत का प्रतिशत करीब 18 है.

बैरागढ़ कला गांव में मिले पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज

दूसरी ओर बैरागढ़ कला गांव कोरोना संक्रमण का नया हॉटस्पॉट बनता जा रहा है, अब तक यहां तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन बुधवार को एक साथ पांच संदिग्धों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है. इन सभी मरीजों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

भोपाल में स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या

भोपाल में अब तक संक्रमित मरीजों में 62 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, स्वास्थ्य विभाग का भी मानना है कि स्वस्थ होने वालों की दर में लगातार सुधार हो रहा है, जबकि इंदौर में 48 फीसदी कोरोना मरीज स्वस्थ हो रहे हैं, स्वस्थ होने वालों की सबसे अच्छी दर 92 फीसदी धार जिले की है. यहां अब तक संक्रमित हुए 114 में से 105 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इसके बाद खंडवा, खरगोन, जबलपुर और भोपाल का नंबर आता है.

एक दिन में मिले 18 कोरोना पॉजिटिव

बुधवार को राजधानी भोपाल में 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें से राजभवन के 6 कर्मचारी व उनके परिजन भी शामिल हैं. इसके अलावा एक नामी अखबार के मालिक की भी कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है.

भोपाल में अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या

बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में 18 संदिग्ध कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, बुधवार को कुल 1788 सैंपल लिए गए हैं, इसके अलावा 1099 सैंपलों के टेस्ट किए गए हैं. बुधवार तक मिली कुल सैंपल रिपोर्ट की संख्या 42,857 हो चुकी है. इसके अलावा कुल पॉजिटिव सैंपल की संख्या 1373 हो चुकी है. बुधवार तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत का आंकड़ा 51 रहा. इसके अलावा बुधवार को डिस्चार्ज किए गए मरीजों की संख्या 20 रही है. अब तक डिस्चार्ज किए गए कुल मरीजों की संख्या 872 हो गई है.

भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है, जोकि चिंता का विषय है, जबकि अधिकांश जिलों में संक्रमण का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है और मरीज ठीक होकर घर लौट रहे हैं, लेकिन भोपाल में ऐसा कुछ होता दिखाई नहीं दे रहा है. बुधवार को राजधानी भोपाल में 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, साथ ही 1063 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

जहांगीराबाद प्रदेश का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट

शहर के जहांगीराबाद और मंगलवारा क्षेत्र में लगातार मरीज सामने आ रहे हैं, ये दोनों ही क्षेत्र अब राजधानी के हॉटस्पॉट बन चुके हैं. जहां कोरोना के सबसे अधिक मरीज अब तक सामने आ चुके हैं. जहांगीराबाद तो प्रदेश का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन चुका है, यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 300 के पार है. यही स्थिति मंगलवारा क्षेत्र की है, जहां अब तक 112 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. इन दोनों क्षेत्रों के बीच तलैया थाना क्षेत्र आता है, जहां के 10 क्षेत्रों में अब तक 52 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. चिंता इस बात की है कि इन 52 में से 9 मरीज दम तोड़ चुके हैं, जहां मौत का प्रतिशत करीब 18 है.

बैरागढ़ कला गांव में मिले पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज

दूसरी ओर बैरागढ़ कला गांव कोरोना संक्रमण का नया हॉटस्पॉट बनता जा रहा है, अब तक यहां तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन बुधवार को एक साथ पांच संदिग्धों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है. इन सभी मरीजों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

भोपाल में स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या

भोपाल में अब तक संक्रमित मरीजों में 62 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, स्वास्थ्य विभाग का भी मानना है कि स्वस्थ होने वालों की दर में लगातार सुधार हो रहा है, जबकि इंदौर में 48 फीसदी कोरोना मरीज स्वस्थ हो रहे हैं, स्वस्थ होने वालों की सबसे अच्छी दर 92 फीसदी धार जिले की है. यहां अब तक संक्रमित हुए 114 में से 105 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इसके बाद खंडवा, खरगोन, जबलपुर और भोपाल का नंबर आता है.

एक दिन में मिले 18 कोरोना पॉजिटिव

बुधवार को राजधानी भोपाल में 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें से राजभवन के 6 कर्मचारी व उनके परिजन भी शामिल हैं. इसके अलावा एक नामी अखबार के मालिक की भी कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है.

भोपाल में अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या

बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में 18 संदिग्ध कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, बुधवार को कुल 1788 सैंपल लिए गए हैं, इसके अलावा 1099 सैंपलों के टेस्ट किए गए हैं. बुधवार तक मिली कुल सैंपल रिपोर्ट की संख्या 42,857 हो चुकी है. इसके अलावा कुल पॉजिटिव सैंपल की संख्या 1373 हो चुकी है. बुधवार तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत का आंकड़ा 51 रहा. इसके अलावा बुधवार को डिस्चार्ज किए गए मरीजों की संख्या 20 रही है. अब तक डिस्चार्ज किए गए कुल मरीजों की संख्या 872 हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.