ETV Bharat / state

16 सितंबर का पंचांगः जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय, क्या कहता है आपका नक्षत्र?

Aaj Ka Panchang: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. मूल तौर पर पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग- तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. जानिए मध्य भारत के ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से आज का पंचांग.

Panchang for 16 September
16 सितंबर का पंचांग
author img

By

Published : Sep 15, 2021, 9:59 PM IST

हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. मूल तौर पर पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग- तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुर्हूत, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षण, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू मास आदि की जानकारी देते हैं. आएये जानते हैं. आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय.

16 सितंबर, 2021, गुरुवार, भाद्रपद शुक्ल पक्ष सूर्योदय दशमी तिथि प्रातः 09:36 तक उसके उपरांत एकादशी तिथि.

एकादशी व्रत: कल शनिवार कर रखना शास्त्र संबंध रहेगा.

पूर्ण तिथि सिद्ध योग: आज प्रातः 09:36 तक पूर्ण तिथि सिद्धि योग रहेगा, इस तिथि में किए हुए कार्य पूर्ण होते हैं. विवाह एवं मांगलिक कार्य एवं प्रीतिभोज के लिए यह तिथि अति शुभ मानी जाती है.

भद्रा: आज रात 08:50 से कल शनिवार की प्रातः 08:07 तक भद्रा रहेगी

नक्षत्र: उत्तराषाढ़ा नक्षत्र रात 04:09 तक उसके उपरांत श्रवण नक्षत्र

राशि: धनु राशि प्रातः10:43 तक उसके उपरांत मकर राशि

शुभ चौघड़िया मुहूर्त दिन

शुभ: प्रातः 06:06 से 07:38 प्रातः तक
चर-सामान्य: प्रातः 10:42 से 12:14 दोपहर तक
लाभ: दोपहर 12:14 से 01:46 दोपहर तक
शुभ: शाम 04:49 से 06:21 शाम तक

Ganesh Utsav 2021: शांति, स्वास्थ्य और इच्छा की पूर्ति के लिए भगवान गणेश का नाम हुआ गजानन

शुभ चौघड़िया मुहूर्त रात्रि

अमृत: शाम 06:21 से 07:49 रात तक
चर-सामान्य: रात 07:49 से 09:18 रात तक
लाभ: रात 12:14 से 01:42 रात तक
शुभ: रात 03:10 से 04:38 रात तक
अमृत: रात 04:38 से 06:06 दूसरे दिन प्रातः तक

Ganesh Utsav 2021: गणेश जी के विनायक नाम की महिमा, पूजा करने मात्र से दूर होंगी परेशानियां

अभिजीत सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त: दिन के 11:49 से 12:38 दोपहर तक

आज का शुभ अंक: 1, 3, 7 और 9

राहुकाल: दोपहर 01:46 से 03:17 दोपहर तक, इसमें शुभ कार्य करना निषेध है.

दिशाशूल: आज के दिन दक्षिण दिशा यात्रा करने की मनाई है, अगर जाना जरूरी हो तो घर से हल्दी वाला दूध पीकर निकले. कार्य में सफलता मिलेगी.

हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. मूल तौर पर पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग- तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुर्हूत, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षण, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू मास आदि की जानकारी देते हैं. आएये जानते हैं. आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय.

16 सितंबर, 2021, गुरुवार, भाद्रपद शुक्ल पक्ष सूर्योदय दशमी तिथि प्रातः 09:36 तक उसके उपरांत एकादशी तिथि.

एकादशी व्रत: कल शनिवार कर रखना शास्त्र संबंध रहेगा.

पूर्ण तिथि सिद्ध योग: आज प्रातः 09:36 तक पूर्ण तिथि सिद्धि योग रहेगा, इस तिथि में किए हुए कार्य पूर्ण होते हैं. विवाह एवं मांगलिक कार्य एवं प्रीतिभोज के लिए यह तिथि अति शुभ मानी जाती है.

भद्रा: आज रात 08:50 से कल शनिवार की प्रातः 08:07 तक भद्रा रहेगी

नक्षत्र: उत्तराषाढ़ा नक्षत्र रात 04:09 तक उसके उपरांत श्रवण नक्षत्र

राशि: धनु राशि प्रातः10:43 तक उसके उपरांत मकर राशि

शुभ चौघड़िया मुहूर्त दिन

शुभ: प्रातः 06:06 से 07:38 प्रातः तक
चर-सामान्य: प्रातः 10:42 से 12:14 दोपहर तक
लाभ: दोपहर 12:14 से 01:46 दोपहर तक
शुभ: शाम 04:49 से 06:21 शाम तक

Ganesh Utsav 2021: शांति, स्वास्थ्य और इच्छा की पूर्ति के लिए भगवान गणेश का नाम हुआ गजानन

शुभ चौघड़िया मुहूर्त रात्रि

अमृत: शाम 06:21 से 07:49 रात तक
चर-सामान्य: रात 07:49 से 09:18 रात तक
लाभ: रात 12:14 से 01:42 रात तक
शुभ: रात 03:10 से 04:38 रात तक
अमृत: रात 04:38 से 06:06 दूसरे दिन प्रातः तक

Ganesh Utsav 2021: गणेश जी के विनायक नाम की महिमा, पूजा करने मात्र से दूर होंगी परेशानियां

अभिजीत सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त: दिन के 11:49 से 12:38 दोपहर तक

आज का शुभ अंक: 1, 3, 7 और 9

राहुकाल: दोपहर 01:46 से 03:17 दोपहर तक, इसमें शुभ कार्य करना निषेध है.

दिशाशूल: आज के दिन दक्षिण दिशा यात्रा करने की मनाई है, अगर जाना जरूरी हो तो घर से हल्दी वाला दूध पीकर निकले. कार्य में सफलता मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.