भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के मरीज तेजी के बढ़ रहे है. कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर हॉटस्पॉट बने इंदौर में आज 110 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं 12 भोपाल में और 17 खंडवा में पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही केवल आज ही पूरे प्रदेश में 142 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. इसके साथ ही मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1164 हो गई है.
मध्य प्रदेश सरकार के लिए राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे के दौरान मध्यप्रदेश में कोरोना के चलते कोई भी मौत नहीं हुई है. मध्य प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान का दावा है कि मध्य प्रदेश के अंदर जो सैंपल रेट लिया जा रहा है. वह देश में सबसे ज्यादा है.
मोहम्मद सुलेमान का कहना है कि आने वाले समय में भोपाल से ढाई हजार सैंपल जांच के लिए देश की अलग-अलग लैब में भेजे जाएंगे. वहीं पर इंदौर से अब तक 5 हजार सैंपल कलेक्ट किए गए हैं. मध्यप्रदेश में अब तक 53 लोगों की मौत हुई है.