ETV Bharat / state

अंडर-23 टीम में खेलेंगी राजधानी की सौम्या, एमपी महिला टीम का हैं हिस्सा

author img

By

Published : Feb 5, 2020, 6:56 PM IST

राजधानी भोपाल की क्रिकेटर सौम्या तिवारी अब मध्य प्रदेश की अंडर 23 टीम में खेलेंगीं. जो मध्य प्रदेश महिला टीम का भी हिस्सा हैं. कोच ने कहा कि इस टूर्नामेंट में खिलाड़ी सौम्या को पूरा मौका मिलेगा.

Soumya will play in the Under 23 team
अंडर 23 टीम में खेलेगी सौम्या

भोपाल। राजधानी भोपाल की हौनहार क्रिकेटर सौम्या तिवारी अब मध्य प्रदेश की अंडर 23 टीम में खेलेंगीं. हिमाचल के ऊना में चल रहे टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश के 4 वर्ष हो चुके हैं. जिसमें आगे खेले जाने वाले मैच के लिए सौम्या को बुलाया गया है. सौम्या मध्य प्रदेश महिला टीम का भी हिस्सा है. साथ ही वह अंडर 16 मध्य प्रदेश टीम की कप्तान भी हैं.

अंडर 23 टीम में खेलेगी सौम्या


सौम्या प्रदेश की पहली ऐसी खिलाड़ी है जो महिला वर्ग के चारों फॉर्म अंडर16, अंडर19, अंडर23 और सीनियर विमेंस में खेल रही है. सौम्या के परफॉर्मेंस के बारे में उनके चीफ कोच सुरेश चेनानी ने बताया कि सौम्या अभी बेहतरीन फॉर्म में हैं. उनकी कप्तानी में अंडर 16 टीम सेंट्रल जोन चैंपियन बनी.


पिछले सभी मैचों में सौम्या ने अच्छा परफॉर्मेंस किया है और उसकी तैयारी पिछले 1 साल से चल रही है. उसकी इसी तैयारी को देखते हुए, उसे पहले सीनियर खिलाड़ी में लिया गया था. अंडर-23 में टीम अच्छा परफॉर्म करें इसलिए मैनेजमेंट ने उसे आगे होने वाले मैचों में खिलाने का निर्णय लिया है. कोच ने कहा कि पहले जब सौम्या गई थी, तो उसे उन्हें प्लेइिंग 11 में खिलाया गया था, लेकिन उसे खेलने का सही मौका नहीं मिला. इस टूर्नामेंट में खिलाड़ी को पूरा मौका मिलेगा .


बता दें 14 वर्षीय सौम्या पिछले 3 सालों से क्रिकेट खेल रही है. बतौर कोच सौम्या में देश के लिए खेलने की काबिलियत है. उसकी फील्डिंग भी बहुत अच्छी है.

भोपाल। राजधानी भोपाल की हौनहार क्रिकेटर सौम्या तिवारी अब मध्य प्रदेश की अंडर 23 टीम में खेलेंगीं. हिमाचल के ऊना में चल रहे टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश के 4 वर्ष हो चुके हैं. जिसमें आगे खेले जाने वाले मैच के लिए सौम्या को बुलाया गया है. सौम्या मध्य प्रदेश महिला टीम का भी हिस्सा है. साथ ही वह अंडर 16 मध्य प्रदेश टीम की कप्तान भी हैं.

अंडर 23 टीम में खेलेगी सौम्या


सौम्या प्रदेश की पहली ऐसी खिलाड़ी है जो महिला वर्ग के चारों फॉर्म अंडर16, अंडर19, अंडर23 और सीनियर विमेंस में खेल रही है. सौम्या के परफॉर्मेंस के बारे में उनके चीफ कोच सुरेश चेनानी ने बताया कि सौम्या अभी बेहतरीन फॉर्म में हैं. उनकी कप्तानी में अंडर 16 टीम सेंट्रल जोन चैंपियन बनी.


पिछले सभी मैचों में सौम्या ने अच्छा परफॉर्मेंस किया है और उसकी तैयारी पिछले 1 साल से चल रही है. उसकी इसी तैयारी को देखते हुए, उसे पहले सीनियर खिलाड़ी में लिया गया था. अंडर-23 में टीम अच्छा परफॉर्म करें इसलिए मैनेजमेंट ने उसे आगे होने वाले मैचों में खिलाने का निर्णय लिया है. कोच ने कहा कि पहले जब सौम्या गई थी, तो उसे उन्हें प्लेइिंग 11 में खिलाया गया था, लेकिन उसे खेलने का सही मौका नहीं मिला. इस टूर्नामेंट में खिलाड़ी को पूरा मौका मिलेगा .


बता दें 14 वर्षीय सौम्या पिछले 3 सालों से क्रिकेट खेल रही है. बतौर कोच सौम्या में देश के लिए खेलने की काबिलियत है. उसकी फील्डिंग भी बहुत अच्छी है.

Intro:भोपाल- राजधानी भोपाल की होनहार क्रिकेटर सौम्या तिवारी को अब मध्य प्रदेश की अंडर 23 टीम में खेलेंगी।
हिमाचल के ऊना में चल रहे टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश की के 4 वर्ष हो चुके हैं और आगे खेले जाने वाले मैच के लिए सौम्या को बुलाया गया है।
सौम्या मध्य प्रदेश महिला टीम का भी हिस्सा है साथ ही वह अंडर 16 मध्य प्रदेश टीम की कप्तान भी है।

सौम्या प्रदेश की पहली ऐसी खिलाड़ी है जो महिला वर्ग के चारों फॉर्म अंडर16,अंडर19,अंडर23 औऱ सीनियर वीमेंस में खेल रही है।


Body:सौम्या के परफॉर्मेंस के बारे में उनके चीफ कोच सुरेश चेनानी ने बताया कि सौम्या अभी बेहतरीन फॉर्म में है। उनकी कप्तानी में अंडर 16 टीम सेंट्रल जोन चैंपियन बनी।
पिछले सभी मैचों में सौम्या ने बहुत अच्छी परफॉर्मेंस किया है और उसकी तैयारी पिछले 1 साल से चल रही है।
उसकी इसी तैयारी को देखते हुए खिलाड़ी को पहले सीनियर में लिया गया था।
अंडर23 में टीम अच्छा परफॉर्म करें इसलिए मैनेजमेंट ने उसे आगे होने वाले मैचों में खिलाने का निर्णय लिया है।
पहले जब सौम्या गयी थी तो उन्हें प्लेयिंग11 में खिलाया गया था पर उसे खेलने का सही मौका नहीं मिला इस टूर्नामेंट में खिलाड़ी को पूरा मौका मिलेगा तो वह बहुत अच्छा खेंलेंगी।


Conclusion:बता दें कि 14 वर्षीय सौम्या पिछले 3 सालों से क्रिकेट खेल रह है। बतौर कोच सौम्या में देश के लिए खेलने की काबिलियत है। वह आल राउंडर है। उसकी फील्डिंग भी बहुत अच्छी है।


बाइट- सुरेश चेनानी
चीफ कोच, अरेरा क्रिकेट अकादमी

नीलम गुर्वे
रिपोर्टर/कंटेंट एडिटर, भोपाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.