ETV Bharat / state

'अ'मंगल हुआ मंगलवार, सड़क हादसे में थम गई सांसे, एमपी के 4 जिलों में 13 लोगों की मौत - राहतगढ़ वाटर फॉल

मध्यप्रदेश में मंगलवार हादसों का दिन बन गया, चार जिलों में हुए अलग-अलग हादसों में 13 लोगों की मौत हो गई है, कहां कितने लोग चढ़े हादसों की भेंट जानने के लिए पढ़े पूरी खबर...

13 deaths in four district accidents
चार जिलों में हुए हादसों में 13 मौतें
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 7:54 PM IST

Updated : Nov 17, 2020, 9:52 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में मंगलवार को अलग-अलग हादसों में 13 लोगों की मौत हो गई, इन हादसों में पहला हादसा बैतूल जिले का है, जिसमें ट्रक तवा नदी में गिर गया और इसमें सवार मजदूर और चालकों की मौत हो गई, वहीं सागर जिले के राहतगढ़ वाटर फॉल में डूबने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, मंडला और बुरहानपुर जिलों में भी एक-एक मौतें सड़क हादसों में हुई हैं और कई घायल हुए हैं. जबलपुर में एक पिकअप वाहन पलट गया जिसमें सवार 35 मजदूर घायल हुए हैं. बैतूल में हुई इस दर्दनाक दुर्घटना, वाटरफॉल हादसे में परिवार के पांच सदस्यों की मौत पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है साथ ही उन्होंने बैतूल जिला प्रशासन को मृतक श्रमिकों के परिवार को राहत सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.

  • मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने बैतूल जिले के चोपना क्षेत्र में तवा नदी में ट्रक के गिर जाने से 6 मजदूरों की मृत्यु पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। 1/2

    RM: https://t.co/Lbahnb6rHX#CMMadhyaPradesh

    — CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) November 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ट्रक हादसे में क्षत-विक्षत हो गए मजदूरों के शव

बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के चोपना थाना क्षेत्र के तवा पुल से मंगलवार सुबह एक ट्रक नीचे गिर गया. ट्रक के नीचे दबने से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. मरने वालों में ट्रक चालक और पांच मजदूर शामिल हैं. हादसे के दौरान तीन लोगों की मौत का पता चला था और बाकी लोगों के दबे होने की खबर थी, लेकिन अब तक ट्रक में फंसे 6 शव बाहर निकाल लिए गए हैं. सरियों से भरे ट्रक में फंसने से मजदूरों के शव बुरी तरह से क्षत विक्षत हो गए थे, उन्हें पॉलीथिन में भरकर अस्पताल लाना पड़ा. जिला प्रशासन द्वारा दुर्घटना में मृत 5 बीपीएल मजदूरों के परिजनों को 35-35 हजार रूपये और दुर्घटना में मृत वाहन चालक के परिजन को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है.

एसडीएम अनिल सोनी एवं घोड़ाडोंगरी तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. बताया जा रहा है कि, लोहे के सरियों से भरा ट्रक घोड़ाडोंगरी से शाहपुर जा रहा था, इसी दौरान तवा पुल से नीचे गिर गया. हादसे में घोड़ाडोंगरी तहसील के पिपरी गांव में रहने वाले पांच मजदूरों की मौत हो गई. वहीं मासौद निवासी ड्राइवर की घटना स्थल में मौत हुई है. सभी के शव को पुलिस ने ट्रक से निकाल लिए हैं. हादसे की सूचना मिलने पर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए, जिससे घटनास्थल पर भीड़ एकत्रित हो गई. वहीं अभी भी ट्रक को निकालने का प्रयास जारी है.

पढ़ेंः बैतूल: तवा नदी में गिरा ट्रक, छह लोगों की मौके पर हुई मौत

एक ही परिवार के पांच लोगों की डूबने से मौत

बीना नदी पर बने राहतगढ़ वाटरफॉल में छह लोग डूब गए, जिसमें से पांच लोगों की मौत हो गई है और एक बच्ची की जान बच गई है, गंभीर रूप से घायल बच्ची को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं अब तक तीन शव मिल चुके हैं और दो की तलाश जारी है.

  • श्री चौहान ने सागर जिला प्रशासन को प्रावधान अनुसार राहत सहायता देने के निर्देश दिए और डूबने से मृत व्यक्तियों के परिजनों को दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर से की है। 2/2#CMMadhyaPradesh

    — CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) November 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जानकारी के मुताबिक राहतगढ़ वाटरफॉल बीना नदी पर बना हुआ है, यहां अक्सर लोग पिकनिक मनाने आते हैं और इसकी देख रेख वन विभाग करता है. बताया जा रहा है कि वॉटरफॉल के नीचे गहरे पानी के कुंड में डूबने से इन लोगों की मौत हुई है. थाना प्रभारी के मुताबिक सागर जिले के रहने वाले नजीर और उनका परिवार राहतगढ़ वाटरफॉल के पास पिकनिक मना रहे थे और नहाते वक्त वाटरफॉल में छह लोग डूबे जिनमें से पांच लोगों की मौत हो गई और एक बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाया गया है, बच्ची को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है, वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज गया है. थाना प्रभारी का कहना है कि जिस जगह पर फैमिली पिकनिक मना रही थी वो प्रतिबंधित क्षेत्र है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि प्रतिबंधित होने के बाद भी ये परिवार उस जगह कैसे पहुंच गया.

जबलपुर में पलटा मजदूरों से भरा लोड़िंग वाहन

जबलपुर जिले के चरगवां रोड पर घुघरी गांव में एक पिकअप वाहन तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में 35 मजदूर घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक ये मजदूर खेत में लगी मटर तोड़ने के काम से शहपुरा जा रहे थे, तभी ये हादसा हुआ. घायलों को इलाज के लिए मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें: सागर: राहतगढ़ वाटरफॉल में डूबने से पांच लोगों की मौत, बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला

मंडला में तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को कुचला

मंडला जिले के नारायणगंज से महाकाल ट्रेवल्स की बस सवारियां लेकर तेज रफ्तार में डिंडौरी की तरफ जा रही थी. जैसे ही बस टिकरिया थाना क्षेत्र के महुआटोला के पास पहुंची. वैसे ही सामने से आ रहे एक बाइक सवार को बस ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई. बस में बैठे 12 से ज्यादा यात्रियों को भी चोट आई हैं. बताया जा रहा है, मृतक टिकरिया थाना क्षेत्र के घोटखेड़ा गांव का रहने वाला है, जो किसी काम से अपने निवास गया हुआ था और घर लौटते समय महाकाल ट्रेवल्स की बस ने जोरदार टक्कर मार दी. खबर मिलते ही टिकरिया थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुट गई है.

बुरहानपुर जिले में दो हादसों में पांच घायल, एक की मौत

बुरहानपुर जिले के नेपानगर में दरियापुर गांव के पास दो बाइकों की आपस में हुई जोरदार भिड़त, इस भिड़ंत में पांच लोग जख्मी हो गए. घायलों में एक व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही है, मौके से घायलों को राहगीरों ने एंबुलेंस 108 की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया.

बता दें कि बुरहानपुर जिले के देड़तलाई हाइवे पर दर्यापुर के पास करीब दोपहर के दरमियान दो बाइक आपस में टकरा गईं, घटना में बाइकों पर सवार पांच लोगों को गंभीर चोट आई हैं, पांचों घायलों को एंबुलेंस 108 से जिला अस्पताल भेजा गया, इस घटना में डोई फोडिया अंतर्गत आने वाले मातापुर निवासी दगड़ू चौहान, रविंद्र वामन बुरहानपुर से अपने गांव मातापुर आ रहे थे तभी सामने की ओर से तीन बाइक सवार जो कि हतनुर की ओर जा रहे थे, दर्यापुर के पास अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ने से बाइक सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई.

ट्रैक्टर के नीचे दबने से युवक की मौत

दूसरी घटना बुरहानपुर जिले के धुलकोट क्षेत्र के ग्राम कमलखेड़ा में ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की मौत हो गई. दरअसल, युवक को ट्रैक्टर चलाना नहीं आया, जिससे अचानक असुंतलित होकर पलट गया. हादसे में युवक ट्रैक्टर के नीचे दब गया स्थानीय ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना धूलकोट चौकी को दी, जिसके बाद धूलकोट पुलिस ने मौके पर पंहुचकर मार्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक युवक को ट्रैक्टर चलाना नहीं आता था, जब ड्राइवर भोजन करने ट्रैक्टर खड़ा करके गया, इस बीच युवक अंकुश स्टेयरिंग थाम ट्रैक्टर पर सवार होकर चलाने लगा, लेकिन इस दौरान ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया. स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर के नीचे दबे युवक को निकाला, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी, बता दें कि युवक हाट बाजार में अनाज खरीदी करने जा रहा था, इस दौरान यह हादसा हुआ.

भोपाल। मध्यप्रदेश में मंगलवार को अलग-अलग हादसों में 13 लोगों की मौत हो गई, इन हादसों में पहला हादसा बैतूल जिले का है, जिसमें ट्रक तवा नदी में गिर गया और इसमें सवार मजदूर और चालकों की मौत हो गई, वहीं सागर जिले के राहतगढ़ वाटर फॉल में डूबने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, मंडला और बुरहानपुर जिलों में भी एक-एक मौतें सड़क हादसों में हुई हैं और कई घायल हुए हैं. जबलपुर में एक पिकअप वाहन पलट गया जिसमें सवार 35 मजदूर घायल हुए हैं. बैतूल में हुई इस दर्दनाक दुर्घटना, वाटरफॉल हादसे में परिवार के पांच सदस्यों की मौत पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है साथ ही उन्होंने बैतूल जिला प्रशासन को मृतक श्रमिकों के परिवार को राहत सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.

  • मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने बैतूल जिले के चोपना क्षेत्र में तवा नदी में ट्रक के गिर जाने से 6 मजदूरों की मृत्यु पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। 1/2

    RM: https://t.co/Lbahnb6rHX#CMMadhyaPradesh

    — CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) November 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ट्रक हादसे में क्षत-विक्षत हो गए मजदूरों के शव

बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के चोपना थाना क्षेत्र के तवा पुल से मंगलवार सुबह एक ट्रक नीचे गिर गया. ट्रक के नीचे दबने से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. मरने वालों में ट्रक चालक और पांच मजदूर शामिल हैं. हादसे के दौरान तीन लोगों की मौत का पता चला था और बाकी लोगों के दबे होने की खबर थी, लेकिन अब तक ट्रक में फंसे 6 शव बाहर निकाल लिए गए हैं. सरियों से भरे ट्रक में फंसने से मजदूरों के शव बुरी तरह से क्षत विक्षत हो गए थे, उन्हें पॉलीथिन में भरकर अस्पताल लाना पड़ा. जिला प्रशासन द्वारा दुर्घटना में मृत 5 बीपीएल मजदूरों के परिजनों को 35-35 हजार रूपये और दुर्घटना में मृत वाहन चालक के परिजन को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है.

एसडीएम अनिल सोनी एवं घोड़ाडोंगरी तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. बताया जा रहा है कि, लोहे के सरियों से भरा ट्रक घोड़ाडोंगरी से शाहपुर जा रहा था, इसी दौरान तवा पुल से नीचे गिर गया. हादसे में घोड़ाडोंगरी तहसील के पिपरी गांव में रहने वाले पांच मजदूरों की मौत हो गई. वहीं मासौद निवासी ड्राइवर की घटना स्थल में मौत हुई है. सभी के शव को पुलिस ने ट्रक से निकाल लिए हैं. हादसे की सूचना मिलने पर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए, जिससे घटनास्थल पर भीड़ एकत्रित हो गई. वहीं अभी भी ट्रक को निकालने का प्रयास जारी है.

पढ़ेंः बैतूल: तवा नदी में गिरा ट्रक, छह लोगों की मौके पर हुई मौत

एक ही परिवार के पांच लोगों की डूबने से मौत

बीना नदी पर बने राहतगढ़ वाटरफॉल में छह लोग डूब गए, जिसमें से पांच लोगों की मौत हो गई है और एक बच्ची की जान बच गई है, गंभीर रूप से घायल बच्ची को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं अब तक तीन शव मिल चुके हैं और दो की तलाश जारी है.

  • श्री चौहान ने सागर जिला प्रशासन को प्रावधान अनुसार राहत सहायता देने के निर्देश दिए और डूबने से मृत व्यक्तियों के परिजनों को दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर से की है। 2/2#CMMadhyaPradesh

    — CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) November 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जानकारी के मुताबिक राहतगढ़ वाटरफॉल बीना नदी पर बना हुआ है, यहां अक्सर लोग पिकनिक मनाने आते हैं और इसकी देख रेख वन विभाग करता है. बताया जा रहा है कि वॉटरफॉल के नीचे गहरे पानी के कुंड में डूबने से इन लोगों की मौत हुई है. थाना प्रभारी के मुताबिक सागर जिले के रहने वाले नजीर और उनका परिवार राहतगढ़ वाटरफॉल के पास पिकनिक मना रहे थे और नहाते वक्त वाटरफॉल में छह लोग डूबे जिनमें से पांच लोगों की मौत हो गई और एक बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाया गया है, बच्ची को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है, वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज गया है. थाना प्रभारी का कहना है कि जिस जगह पर फैमिली पिकनिक मना रही थी वो प्रतिबंधित क्षेत्र है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि प्रतिबंधित होने के बाद भी ये परिवार उस जगह कैसे पहुंच गया.

जबलपुर में पलटा मजदूरों से भरा लोड़िंग वाहन

जबलपुर जिले के चरगवां रोड पर घुघरी गांव में एक पिकअप वाहन तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में 35 मजदूर घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक ये मजदूर खेत में लगी मटर तोड़ने के काम से शहपुरा जा रहे थे, तभी ये हादसा हुआ. घायलों को इलाज के लिए मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें: सागर: राहतगढ़ वाटरफॉल में डूबने से पांच लोगों की मौत, बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला

मंडला में तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को कुचला

मंडला जिले के नारायणगंज से महाकाल ट्रेवल्स की बस सवारियां लेकर तेज रफ्तार में डिंडौरी की तरफ जा रही थी. जैसे ही बस टिकरिया थाना क्षेत्र के महुआटोला के पास पहुंची. वैसे ही सामने से आ रहे एक बाइक सवार को बस ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई. बस में बैठे 12 से ज्यादा यात्रियों को भी चोट आई हैं. बताया जा रहा है, मृतक टिकरिया थाना क्षेत्र के घोटखेड़ा गांव का रहने वाला है, जो किसी काम से अपने निवास गया हुआ था और घर लौटते समय महाकाल ट्रेवल्स की बस ने जोरदार टक्कर मार दी. खबर मिलते ही टिकरिया थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुट गई है.

बुरहानपुर जिले में दो हादसों में पांच घायल, एक की मौत

बुरहानपुर जिले के नेपानगर में दरियापुर गांव के पास दो बाइकों की आपस में हुई जोरदार भिड़त, इस भिड़ंत में पांच लोग जख्मी हो गए. घायलों में एक व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही है, मौके से घायलों को राहगीरों ने एंबुलेंस 108 की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया.

बता दें कि बुरहानपुर जिले के देड़तलाई हाइवे पर दर्यापुर के पास करीब दोपहर के दरमियान दो बाइक आपस में टकरा गईं, घटना में बाइकों पर सवार पांच लोगों को गंभीर चोट आई हैं, पांचों घायलों को एंबुलेंस 108 से जिला अस्पताल भेजा गया, इस घटना में डोई फोडिया अंतर्गत आने वाले मातापुर निवासी दगड़ू चौहान, रविंद्र वामन बुरहानपुर से अपने गांव मातापुर आ रहे थे तभी सामने की ओर से तीन बाइक सवार जो कि हतनुर की ओर जा रहे थे, दर्यापुर के पास अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ने से बाइक सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई.

ट्रैक्टर के नीचे दबने से युवक की मौत

दूसरी घटना बुरहानपुर जिले के धुलकोट क्षेत्र के ग्राम कमलखेड़ा में ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की मौत हो गई. दरअसल, युवक को ट्रैक्टर चलाना नहीं आया, जिससे अचानक असुंतलित होकर पलट गया. हादसे में युवक ट्रैक्टर के नीचे दब गया स्थानीय ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना धूलकोट चौकी को दी, जिसके बाद धूलकोट पुलिस ने मौके पर पंहुचकर मार्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक युवक को ट्रैक्टर चलाना नहीं आता था, जब ड्राइवर भोजन करने ट्रैक्टर खड़ा करके गया, इस बीच युवक अंकुश स्टेयरिंग थाम ट्रैक्टर पर सवार होकर चलाने लगा, लेकिन इस दौरान ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया. स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर के नीचे दबे युवक को निकाला, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी, बता दें कि युवक हाट बाजार में अनाज खरीदी करने जा रहा था, इस दौरान यह हादसा हुआ.

Last Updated : Nov 17, 2020, 9:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.