भोपाल। प्रदेश में सोमवार को 12,897 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, अब राज्य में संक्रमितों की संख्या 4,20,977 हो गई है. सोमवार को कोरोना संक्रमित 79 मरीज की मौत हो गई, मरीजों की मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 4,636 हो गया है. जबकि 6,836 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 3,41,783 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 745,58 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में कोरोना की स्थिति
इंदौर में सोमवार को 1698 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 91015 हो गई है. इंदौर में सोमवार को 7 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. अब तक जिले में 1054 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि सोमवार को 876 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. इंदौर में अब तक 78157 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 11,804 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
भोपाल में कोरोना की स्थिति
राजधानी भोपाल में सोमवार को 1703 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 70,273 हो गई है. सोमवार को 5 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, राजधानी में सोमवार तक कुल 679 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं सोमवार को कुल 1522 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 60660 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 8834 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
ग्वालियर में कोरोना की स्थिति
ग्वालियर में सोमवार को 1157 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 26014 हो गई है. ग्वालियर में 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, ग्वालियर में सोमवार तक कुल 282 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं सोमवार को कुल 419 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. ग्वालियर में अब तक 19334 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 6398 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
जबलपुर में कोरोना की स्थिति
जबलपुर में सोमवार को 877 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 27408 हो गई है. सोमवार को 7 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, जबलपुर में सोमवार तक कुल 332 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं सोमवार को कुल 660 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जबलपुर में अब तक 22462 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 4614 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.