भोपाल। सीएम कमलनाथ के करीबी अश्विन शर्मा के घर पर करीब 35 घंटों से चल रही आयकर विभाग की कार्रवाई अब खत्म हो गई है. आयकर विभाग की टीम ने पांच पेटियों में कैश रखकर वैन से रवाना कर दिया है. बताया जा रहा है कि अश्विन शर्मा के यहां से आयकर विभाग ने करीब 10 करोड़ 50 लाख से भी ज्यादा कैश जब्त किया है. इसके अलावा अश्विन शर्मा के घर से कई अहम दस्तावेज और हार्ड डिस्क भी आयकर विभाग के हाथ लगे हैं.
CM कमलनाथ के करीबी अश्विन शर्मा के फ्लैट पर IT की कार्रवाई खत्म, 10 करोड़ 50 लाख जब्त - आयकर छापे,
सीएम कमलनाथ के करीबी अश्विन शर्मा के घर पर करीब 35 घंटों से चल रही आयकर विभाग की कार्रवाई अब समाप्त हो गई है.आयकर विभाग 10 करोड़ 50 लाख से भी ज्यादा कैश और कई दस्तावेज जब्त किए है.
![CM कमलनाथ के करीबी अश्विन शर्मा के फ्लैट पर IT की कार्रवाई खत्म, 10 करोड़ 50 लाख जब्त](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2937991-thumbnail-3x2-cc.jpg?imwidth=3840)
अहम दस्तावेज और हार्ड डिस्क भी जब्त
भोपाल। सीएम कमलनाथ के करीबी अश्विन शर्मा के घर पर करीब 35 घंटों से चल रही आयकर विभाग की कार्रवाई अब खत्म हो गई है. आयकर विभाग की टीम ने पांच पेटियों में कैश रखकर वैन से रवाना कर दिया है. बताया जा रहा है कि अश्विन शर्मा के यहां से आयकर विभाग ने करीब 10 करोड़ 50 लाख से भी ज्यादा कैश जब्त किया है. इसके अलावा अश्विन शर्मा के घर से कई अहम दस्तावेज और हार्ड डिस्क भी आयकर विभाग के हाथ लगे हैं.
10 करोड़ 50 लाख जब्त
10 करोड़ 50 लाख जब्त
Intro:भोपाल- अश्विन शर्मा के घर पर करीब 35 घंटों से चल रही आयकर विभाग की कार्रवाई अब खत्म हो गई है आयकर विभाग की टीम ने पांच पेटियां अश्विन शर्मा के फ्लैट से कैश वैन में रखकर रवाना कर दी है बताया जा रहा है कि अश्विन शर्मा के यहां से आयकर विभाग ने करीब 10 करोड़ 50 लाख से भी ज्यादा कैश जब्त किया है इसके अलावा अश्विन शर्मा के घर से कई अहम दस्तावेज और हार्ड डिस्क भी आयकर विभाग की टीम ने जब तक की है यह भी बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम अब अश्विन शर्मा के बैंक खातों और लॉकर्स को भी खंगालेगी।
Body:बता दें कि अश्विन शर्मा समेत सीएम कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ और आरके मिगलानी के 50 ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की थी जिसके बाद लगातार छापे की यह कार्रवाई 35 घंटे तक चलती रही जिसके लिए दिल्ली से करीब 500 अफसरों की टीम भोपाल इंदौर और अन्य शहरों में पहुंची थी शनिवार रात करीब 3:00 बजे आयकर विभाग की टीम ने अश्विन शर्मा के फ्लैट पर दबिश दी थी तब से लेकर अब तक आयकर की कार्रवाई जारी थी नोट गिनने के लिए 3 मशीनें भी बुलाई गई थी और अब आयकर की टीम पांच पेटियों में भरकर केशव दस्तावेज अपने साथ ले गई है।
वॉक थ्रू- सिद्धार्थ सोनवाने
Conclusion:
Body:बता दें कि अश्विन शर्मा समेत सीएम कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ और आरके मिगलानी के 50 ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की थी जिसके बाद लगातार छापे की यह कार्रवाई 35 घंटे तक चलती रही जिसके लिए दिल्ली से करीब 500 अफसरों की टीम भोपाल इंदौर और अन्य शहरों में पहुंची थी शनिवार रात करीब 3:00 बजे आयकर विभाग की टीम ने अश्विन शर्मा के फ्लैट पर दबिश दी थी तब से लेकर अब तक आयकर की कार्रवाई जारी थी नोट गिनने के लिए 3 मशीनें भी बुलाई गई थी और अब आयकर की टीम पांच पेटियों में भरकर केशव दस्तावेज अपने साथ ले गई है।
वॉक थ्रू- सिद्धार्थ सोनवाने
Conclusion: