ETV Bharat / state

10 किलो वजन और 5 फीट लंबी छिपकली देख दहशत में आए लोग, देखिए VIDEO - भोपाल में बड़ी छिपकली

राजधानी के कटारा हिल्स स्थित मकान नंबर C-27 में 5 फीट 10 किलो वजनी छिपकली निकलने से हड़कंप मच गया. कड़ी मशक्कत के बाद सर्प विशेषज्ञ शाहिद अली की मदद से उसे पकड़ा गया.

फोटो
author img

By

Published : Jul 17, 2019, 10:29 AM IST

Updated : Jul 17, 2019, 1:37 PM IST

भोपाल। कटरा हिल्स इलाके में 10 किलो वजनी और 5 फीट लंबी छिपकली निकली, जिसे देख हर कोई डर गया. वहीं इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. छिपकली के निकलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. इस छिपकली को मॉनिटर लिजार्ड स्नेक कहते हैं.

10 किलो वजनी और 5 फीट लंबी छिपकली

जानकारों के अनुसार अगर इस छिपकली ने किसी को काट लिया होता, तो मुश्किल होती. हालांकि जिस घर से वह निकली थी, उस परिवार ने समय रहते उसे नगर निगम को सूचना दी, जिसके बाद सर्प विशेषज्ञ शाहिद अली की मदद से उसे पकड़ लिया गया और एक डिब्बे में बंद कर दिया गया है.

कटारा हिल्स के सी-27 प्राइट सिटी में मॉनिटर लिजार्ड स्नेक पहली बार पायी गयी है. विशेषज्ञ शाहिद अली ने मौके पर पहुंचकर नगर निगम के अमले के साथ छिपकली को पकड़ने में सफलता हासिल की. बारिश के मौसम में आए दिन कीड़े-मकोड़े, सांप और जहरीले जीव निकल रहे हैं.

भोपाल। कटरा हिल्स इलाके में 10 किलो वजनी और 5 फीट लंबी छिपकली निकली, जिसे देख हर कोई डर गया. वहीं इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. छिपकली के निकलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. इस छिपकली को मॉनिटर लिजार्ड स्नेक कहते हैं.

10 किलो वजनी और 5 फीट लंबी छिपकली

जानकारों के अनुसार अगर इस छिपकली ने किसी को काट लिया होता, तो मुश्किल होती. हालांकि जिस घर से वह निकली थी, उस परिवार ने समय रहते उसे नगर निगम को सूचना दी, जिसके बाद सर्प विशेषज्ञ शाहिद अली की मदद से उसे पकड़ लिया गया और एक डिब्बे में बंद कर दिया गया है.

कटारा हिल्स के सी-27 प्राइट सिटी में मॉनिटर लिजार्ड स्नेक पहली बार पायी गयी है. विशेषज्ञ शाहिद अली ने मौके पर पहुंचकर नगर निगम के अमले के साथ छिपकली को पकड़ने में सफलता हासिल की. बारिश के मौसम में आए दिन कीड़े-मकोड़े, सांप और जहरीले जीव निकल रहे हैं.

Intro:राजधानी के कटारा हिल्स इलाके में 5 फिट 10 किलो की छिपकली जिसे मॉनिटर लिजार्ड स्नैक कहते है जो छिपकली की प्रजाति की होती है लेकिन ज़हरीली होती है, इस तरह की छिपकली पहली बार भोपाल में पॉय गई, जिसका स्वरूप देख रहवासियों में दहशत हैBody:कटारा हिल्स क्षेत्र में करीब साढे 5 फीट एवं 10 किलो की छिपकली निकलने से मोहल्ले में हड़कंप मच गया, राजधानी के कटारा हिल्स इलाके के c-27 प्राइड सिटी में मॉनिटर लिजार्ड स्नेक दिखने से मोहल्ले में हड़कंप मच गया, इस तरह की छिपकली पहली बार राजधानी में पाई गई जिसे देख रहवासी सख्ते में है,
हालांकि सर्प विशेषज्ञ शाहिद अली की मदद से छिपकली को पकड़ लिया गया..
सर्प विशेषज्ञ शाहिद अली ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी क्षेत्र में मॉनिटर लीगर्ड जोकि छिपकली प्रजाति की होती है इसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर नगर निगम के अमले के साथ इसे पकड़ने में सफलता मिली बारिश के मौसम में क्षेत्र मैं आए दिन कीड़े मकोड़े सर्प जैसे जीव निकलते हैं लेकिन 5 फिट की लिजार्ड पहली बार देखने को मिली, सर्प विशेषज्ञ की माने तो यह बेहद खतरनाक साबित हो सकती है यदि यह किसी को काट ले तो इसका ज़हर इतना तेज़ी से फैलता है कि बचने की कोई उम्मीद नही बचती, कॉलोनी में इस तरह के जीव को देखने के बाद रहवासियों में दहशत का माहौल रहता हैConclusion:राजधानी के कटारा हिल्स स्थित मकान नम्बर C-27 में 5 फिट 10 किलो की लिजार्ड मिलने से हड़कम्प , सर्प विशेषज्ञ शाहिद अली की मदद से छिपकली को पकड़ने में मिली सफलता
Last Updated : Jul 17, 2019, 1:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.