भोपाल। राज्य शासन ने पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग (Village assembly and Rural Development Department) के अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव (Manoj Srivastava) सहित 10 आईएएस अधिकारियों के तबादले (Transfer of officers) कर दिए हैं. मनोज श्रीवास्तव को एसीएस अध्यात्म विभाग (ACS Spirituality Department) की जिम्मेवारी सौंपी गई है. अभी उनके पास इस का अतिरिक्त प्रभार था. इस माह रिटायर्ड होने जा रहे मनोज श्रीवास्तव को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रभार से मुक्त किया गया है. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेवारी उमाकांत उमराव (Umakant Umrao) को सौंपी गई है.
![Copy of order](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-05-transfer-av-7205554_09042021224612_0904f_1617988572_239.jpg)
इन अधिकारियों का तबादला
एसीएस पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मनोज श्रीवास्तव को अपर मुख्य सचिव आध्यात्मिक विभाग बनाया गया.
प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सचिन सिन्हा को श्रम विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया.
सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का प्रमुख सचिव और विकास आयुक्त बनाया गया.
राज्यपाल के अपर सचिव राजेश कुमार कॉल को आयुक्त हस्तशिल्प एवं हथकरघा और आयुक्त रेशम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.
![Copy of order](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-05-transfer-av-7205554_09042021224612_0904f_1617988572_803.jpg)
अपर सचिव जेल मनोज खत्री को राज्यपाल का अपर सचिव बनाया गया.
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी विशेष गढ़पाले को एमडी लघु उद्योग निगम बनाया गया.
स्कूल शिक्षा विभाग में उपसचिव अनुभा श्रीवास्तव को एमडी हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम और प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड बनाया गया.
![Copy of order](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-05-transfer-av-7205554_09042021224612_0904f_1617988572_566.jpg)
संचालक संस्थागत वित्त गणेश शंकर मिश्रा को मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में प्रबंध संचालक बनाया गया.
लघु उद्योग निगम के प्रबंध संचालक भास्कर लक्ष्य कार को संचालक संस्थागत वित्त बनाया गया.
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मोहित कुंदन को वन विभाग में उप सचिव बनाया गया.