ETV Bharat / state

कोरोना कहर के बीच भोपाल में फिर 10 दिन का लॉकडाउन, जानिए किसे क्या मिली जिम्मेदारी?

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 10 दिन के लिए टोटल लॉकडाउन शुक्रवार रात 8 बजे से लागू हो गया है. लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए संभागायुक्त कवींद्र कियावत ने संभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें अहम निर्देश दिए.

10 day lockdown in Bhopal
भोपाल में 10 दिन का लॉकडाउन
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 10:45 PM IST

Updated : Jul 24, 2020, 11:00 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में 10 दिन के लिए टोटल लॉकडाउन शुक्रवार रात 8 बजे से लागू हो गया है. लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए संभागायुक्त कवींद्र कियावत ने संभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें अहम निर्देश दिए. उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन को सफल बनाकर ही कोरोना की संक्रमण चेन को तोड़ सकेंगे. यह गली- मोहल्लों , कॉलोनियो में प्रभावी रूप से लागू रहेगा. बैठक में एडीजी उपेंद्र जैन और कलेक्टर अविनाश लवानिया भी उपस्थित रहे.

बैठक में लॉकडाउन की तैयारियों के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई. संभागायुक्त कवींद्र कियावत ने बैठक में कहा कि हमें हर हाल में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करना है. सभी विभाग मिलकर इस चुनौती को पूरा करें. इस कार्य में नगर रक्षा समितियों का सहयोग भी लिया जाए. भोपाल दुग्ध संघ और नगर निगम के वाहनों से कोरोना से बचाव का संदेश दिया जाए.

कवींद्र कियावत ने निर्देश दिए हैं कि नगर निगम जरूरतमंदों को भोजन और संक्रमित क्षेत्र में सैनेटाइजेशन, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जिम्मेदारी देखेगा. लोक निर्माण विभाग संक्रमित क्षेत्र की बैरिकेडिंग करेगा. वन विभाग भी लॉकडाउन के दौरान अपनी चेक पोस्ट पर लगातार चेकिंग करेगा और आइसोलेटेड क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगो की मौजूदगी पर नियंत्रण करेगा. महिला बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर- घर जाकर सर्वे किया जाएगा. किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण मिले तो तुरंत टेस्ट कराया जाए.

कलेक्टर लवानिया ने कहा कि क्षेत्र में अधिक से अधिक सक्रिय और उपस्थित रहकर सभी अधिकारी लॉकडाउन को प्रभावी बनाएं. जहां भी लोग इकट्ठे दिखे उन्हें रोके-टोके और वापस घर भेजें. बैठक में संभागीय अधिकारियों को निरंतर क्षेत्र में रहकर मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई. बैठक में डीआईजी इरशाद वली, नगर निगम आयुक्त वीएस चौधरी कोलसानी और सभी विभागों के संभागीय अधिकारी मौजूद रहे.

भोपाल। राजधानी भोपाल में 10 दिन के लिए टोटल लॉकडाउन शुक्रवार रात 8 बजे से लागू हो गया है. लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए संभागायुक्त कवींद्र कियावत ने संभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें अहम निर्देश दिए. उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन को सफल बनाकर ही कोरोना की संक्रमण चेन को तोड़ सकेंगे. यह गली- मोहल्लों , कॉलोनियो में प्रभावी रूप से लागू रहेगा. बैठक में एडीजी उपेंद्र जैन और कलेक्टर अविनाश लवानिया भी उपस्थित रहे.

बैठक में लॉकडाउन की तैयारियों के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई. संभागायुक्त कवींद्र कियावत ने बैठक में कहा कि हमें हर हाल में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करना है. सभी विभाग मिलकर इस चुनौती को पूरा करें. इस कार्य में नगर रक्षा समितियों का सहयोग भी लिया जाए. भोपाल दुग्ध संघ और नगर निगम के वाहनों से कोरोना से बचाव का संदेश दिया जाए.

कवींद्र कियावत ने निर्देश दिए हैं कि नगर निगम जरूरतमंदों को भोजन और संक्रमित क्षेत्र में सैनेटाइजेशन, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जिम्मेदारी देखेगा. लोक निर्माण विभाग संक्रमित क्षेत्र की बैरिकेडिंग करेगा. वन विभाग भी लॉकडाउन के दौरान अपनी चेक पोस्ट पर लगातार चेकिंग करेगा और आइसोलेटेड क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगो की मौजूदगी पर नियंत्रण करेगा. महिला बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर- घर जाकर सर्वे किया जाएगा. किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण मिले तो तुरंत टेस्ट कराया जाए.

कलेक्टर लवानिया ने कहा कि क्षेत्र में अधिक से अधिक सक्रिय और उपस्थित रहकर सभी अधिकारी लॉकडाउन को प्रभावी बनाएं. जहां भी लोग इकट्ठे दिखे उन्हें रोके-टोके और वापस घर भेजें. बैठक में संभागीय अधिकारियों को निरंतर क्षेत्र में रहकर मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई. बैठक में डीआईजी इरशाद वली, नगर निगम आयुक्त वीएस चौधरी कोलसानी और सभी विभागों के संभागीय अधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Jul 24, 2020, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.