MP में 75459 पहुंची कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, अब तक 1589 की मौत
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, पूरे प्रदेश में सोमवार को 1,885 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 75,459 हो गई है. वहीं प्रदेश में सोमवार को कोरोना संक्रमित 17 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 1,589 हो गया है. इसके सथ ही 1,022 संक्रमित मरीज सोमवार को स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 56,909 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. पढ़िए पूरी खबर...
शिवराज ने किया 302 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन, चुनावी माहौल में मिली अनूपपुर को कई सौगातें
उपचुनाव की तैयारियों में बीजेपी तेजी से जुटी है. इसी कड़ी में सीएम शिवराज सिंह चौहान आज अनूपपुर के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने जिले को चुनावी माहौल में कई सौगातें दीं.
स्कूल शिक्षा मंत्री से ईटीवी भारत की खास बातचीत, प्राइवेट स्कूलों की मनमानी को लेकर कही ये बात
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत. इस दौरान उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में सभी कलेक्टरों को आदेश जारी कर दिए गए हैं. अगर स्कूल संचालक मनमानी कर ज्यादा फीस वसूलते हैं तो उन पर कार्रवाई होगी.
नंदू भैया के बिगड़े बोल, 'कमलनाथ शासन को बताया आतंकवादी राज'
खंडवा से बीजेपी सांसद नंदकुमार चौहान ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ के शासनकाल को आतंकवादी राज तक बता दिया.
सरकार ने दी रियल एस्टेट सेक्टर को बड़ी राहत, स्टांप ड्यूटी में अब सिर्फ 1 फीसदी सेस
प्रदेश सरकार ने रियल एस्टेट सेक्टर को बड़ी राहत देते हुए स्टांप ड्यूटी पर लगने वाले सेस को 2 फ़ीसदी तक घटा दिया है. अब स्टांप ड्यूटी पर केवल एक फ़ीसदी सेस लगेगा.
अनलॉक की प्रक्रिया के साथ बढ़ी अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, चपेट में आ रहे युवा
प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी भी दिनों दिन बढ़ रही है, जिसमें ज्यादातर युवा शामिल हैं. NDPS एक्ट के तहत कुल 617 मामले दर्ज हुए हैं, जिसमें अफीम, गांजा, चरस और केमिकल ड्रग्स के मामलों की तादात ज्यादा थी. पूरे प्रदेश में कुल 900 आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है. जांच में पता चला है कि प्रदेश में सिंथेटिक ड्रग्स का प्रचलन बढ़ा है. इंदौर में जैसे ही स्टूडेंट्स की तादात बढ़ती है, वैसे ही इस प्रकार के ड्रग की मांग में भी तेजी से आती है.
शौक के लिए पिछले 40 सालों से ले रहे बड़ी-बड़ी हस्तियों के ऑटोग्राफ, आज भी हैं डायरी में मौजूद
छिंदवाड़ा के राजीव मोघे पिछले 40 सालों से अलग-अलग नामी-गिरामी हस्तियों के ऑटोग्राफ कलेक्ट कर रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई से लेकर हरिशंकर परसाई तक के ऑटोग्राफ आज भी उन्होंने अपनी डायरी में सहेजे हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर...
शिवराज को घेरने की तैयारी में थी कांग्रेस, दौरा रद्द होने पर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
रीवा में कांग्रस ने शिवराज को घेरने की पूरी तैयारी कर रखी थी, लेकिन अचानक शिवराज का दौरा स्थगित हो गया. जिसके चलते राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल के नेतृत्व में सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला.
ट्रिपल तलाक मामले में आरोपी ने लगाया एंटीसिपेटरी बेल के लिए आवेदन
राजधानी के कोहेफिजा थाना क्षेत्र अंतर्गत हाई प्रोफाइल ट्रिपल तलाक मामले में आरोपी भारत छोड़ के अन्य देश भाग गया, इसके बाद उसने अपने वकील से जबलपुर हाईकोर्ट में एंटीसिपेटरी बेल के लिए आवेदन करवाया है.
बड़ा मलहरा विधानसभा क्षेत्र के कई समाज प्रमुखों ने ली कांग्रेस की सदस्यता, कमलनाथ रहे मौजूद
हाल ही में कांग्रेस के विधायक प्रदुम्न सिंह लोधी द्वारा कांग्रेस छोड़कर बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद बड़ा मलहरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव संपन्न होना है. कांग्रेस उपचुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इसी कड़ी में आज बड़ा मलहरा क्षेत्र के कई समाज प्रमुख और गणमान्य नागरिकों द्वारा कमलनाथ की उपस्थिति में विधायक तरवर लोधी के नेतृत्व में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.