भोपाल। कोरोना काल मेंं लगभग 8 महीनों से बंद पड़ी उड़ानों के बाद भोपाल के यात्रियों को नई सौगात मिली है. राजाधानी के राजाभोज एयरपोर्ट से बुधवार से इंडिगो ने बैगंलुरू के लिए फ्लाइट की शुरुआत की है. वहीं 17 दिसंबर यानी आज इंडिगो फ्लाइट से यात्री दूसरी उड़ान करेंगे.
- भोपाल से बेंगलुरु के लिए सिर्फ एक फ्लाइट भर रही थी उड़ान
बता दें कि राजधानी से बेंगलुरु के लिए केवल एक ही फ्लाइट मौजूद थी, लेकिन यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए आज से 1 और फ्लाइट शुरू कर दी गई है. बेंगलुरु से फ्लाइट शाम 05 बजकर 44 मिनट पर उड़ान भरेगी और शाम 7 बजे भोपाल पहुंचेगी.
- कोरोना संक्रमण के चलते फ्लाइट की संख्या में आई थी कमी
जबकि, शाम 7 बजकर 30 मिनट पर राजधानी के राजा भोज एयरपोर्ट से फ्लाइट उड़ान भरेगी और रात 9 बजकर 30 मिनट पर बेंगलुरु पहुंचेगी. फिलहाल कोरोना की वजह से सिर्फ 9 फ्लाइटें ही उड़ान भर रहीं थी, लेकिन अब इनकी संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.
- आईटी सेक्टर में काम करने वालों को मिलेगा ज्यादा फायदा
फ्लाइट का सबसे ज्यादा फायदा प्रदेश के आईटी सेक्टर में काम करने वाले लोगों को होगा. बता दें कि आईटी सेक्टर का मुख्यालय बेंगलुरू है, और प्रदेश में आईटी सेक्टर में काम कर रहे लोगों की संख्या अधिक है. वहीं यात्रियों की बढ़ती मांग के आधार पर इंडिगो ने बेंगलुरु के लिए हवाई सेवा में बढ़ोतरी की है.