ETV Bharat / state

भिंडः मतदान सामग्री लेकर रवाना हुए पोलिंग दल, 2 विधानसभाओं के 705 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग - Bhind voting material distribution

भिंड जिले की गोहद और मेहगांव विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान दल को मतदान सामग्री का वितरण किया.मंगलवार को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा.

Distribution of voting material
मतदान सामग्री का वितरण
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 7:06 PM IST

भिंड। जिले की गोहद और मेहगांव विधानसभा पर 3 नवंबर को 484841 मतदाता सुबह 7:00 बजे से मतदान करेंगे. जिसके लिए जिला निर्वाचन विभाग ने अपनी सभी तैयारियां कर ली हैं. जिला मुख्यालय पर सोमवार को 705 पोलिंग दलों को मतदान सामग्री का वितरण किया गया. जिसके लिए शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक में मतदान सामग्री वितरण केंद्र बनाया गया था. जहां 40 से ज्यादा काउंटर बनाकर पोलिंग दलों को इस सामग्री का वितरण किया गया. वीवीपैट ईवीएम मशीन और कंट्रोल यूनिट के साथ ही इस बार सेनिटाइजेशन सामग्री भी उपलब्ध कराई गई है. सभी पोलिंग दल देर शाम तक अपने पोलिंग स्टेशन पर पहुंच गए हैं.

मतदान सामग्री का वितरण

ड्यूटी कर्मचारियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था

मतदान सामग्री लेने पहुंचे कर्मचारियों से जब ईटीवी भारत ने बात की तो उन्होंने बताया कि उन्हें किसी तरह की परेशानी इस बार नहीं आ रही है. सहज तरीके से सभी मतदान सामग्री आदि जा रही हैं. साथ ही मास्क और सेनिटाइजर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इसके अलावा मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए जिला प्रशासन द्वारा ही वाहन व्यवस्था भी की गई है जिससे कि केंद्र तक पहुंचने में किसी तरह की परेशानी ना हो.

इस बार 239 पोलिंग स्टेशन क्रिटिकल

कलेक्टर ने बताया कि इस बार दोनों विधानसभाओं के करीब 239 पोलिंग स्टेशन को क्रिटिकल कैटेगरी में रखा गया है. जिन पर विशेष फोकस किया जाना है. मतदान केंद्रों पर पुलिस व्यवस्था भी चाक-चौबंद रहेगी. जिससे कि यहां बूथ कैपचरिंग जैसी घटनाओं को रोका जा सके. इसके लिए 107 केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था भी की गई है. 101 मतदान केंद्रों पर वीडियो कैमरा और 107 केंद्रों पर सीसीटीवी की व्यवस्था की है. साथ ही क्रिटिकल आर्म्ड फोर्स की तैनाती भी की जा रहीं हैं.

3600 कर्मचारियों की लड़ाई ड्यूटी

कलेक्टर के अनुसार इस बार दोनों विधानसभा में करीब 3600 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इसका बड़ा कारण है कि कोरोना महामारी के चलते इस बार मतदान केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है.

भिंड जिले की दोनों विधानसभाओं में मेहगांव विधानसभा के लिए 378 पोलिंग बूथ इस बार बनाई गई है. वहीं गोहद विधानसभा में 327 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं, इसके अलावा 916 कुल पोलिंग दल बनाए गए हैं.जिनमें से 30 फीसदी रिजर्व रहेंगे.

भिंड। जिले की गोहद और मेहगांव विधानसभा पर 3 नवंबर को 484841 मतदाता सुबह 7:00 बजे से मतदान करेंगे. जिसके लिए जिला निर्वाचन विभाग ने अपनी सभी तैयारियां कर ली हैं. जिला मुख्यालय पर सोमवार को 705 पोलिंग दलों को मतदान सामग्री का वितरण किया गया. जिसके लिए शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक में मतदान सामग्री वितरण केंद्र बनाया गया था. जहां 40 से ज्यादा काउंटर बनाकर पोलिंग दलों को इस सामग्री का वितरण किया गया. वीवीपैट ईवीएम मशीन और कंट्रोल यूनिट के साथ ही इस बार सेनिटाइजेशन सामग्री भी उपलब्ध कराई गई है. सभी पोलिंग दल देर शाम तक अपने पोलिंग स्टेशन पर पहुंच गए हैं.

मतदान सामग्री का वितरण

ड्यूटी कर्मचारियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था

मतदान सामग्री लेने पहुंचे कर्मचारियों से जब ईटीवी भारत ने बात की तो उन्होंने बताया कि उन्हें किसी तरह की परेशानी इस बार नहीं आ रही है. सहज तरीके से सभी मतदान सामग्री आदि जा रही हैं. साथ ही मास्क और सेनिटाइजर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इसके अलावा मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए जिला प्रशासन द्वारा ही वाहन व्यवस्था भी की गई है जिससे कि केंद्र तक पहुंचने में किसी तरह की परेशानी ना हो.

इस बार 239 पोलिंग स्टेशन क्रिटिकल

कलेक्टर ने बताया कि इस बार दोनों विधानसभाओं के करीब 239 पोलिंग स्टेशन को क्रिटिकल कैटेगरी में रखा गया है. जिन पर विशेष फोकस किया जाना है. मतदान केंद्रों पर पुलिस व्यवस्था भी चाक-चौबंद रहेगी. जिससे कि यहां बूथ कैपचरिंग जैसी घटनाओं को रोका जा सके. इसके लिए 107 केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था भी की गई है. 101 मतदान केंद्रों पर वीडियो कैमरा और 107 केंद्रों पर सीसीटीवी की व्यवस्था की है. साथ ही क्रिटिकल आर्म्ड फोर्स की तैनाती भी की जा रहीं हैं.

3600 कर्मचारियों की लड़ाई ड्यूटी

कलेक्टर के अनुसार इस बार दोनों विधानसभा में करीब 3600 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इसका बड़ा कारण है कि कोरोना महामारी के चलते इस बार मतदान केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है.

भिंड जिले की दोनों विधानसभाओं में मेहगांव विधानसभा के लिए 378 पोलिंग बूथ इस बार बनाई गई है. वहीं गोहद विधानसभा में 327 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं, इसके अलावा 916 कुल पोलिंग दल बनाए गए हैं.जिनमें से 30 फीसदी रिजर्व रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.