ETV Bharat / state

भैंस चोरी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश में जुटी पुलिस

भिंड जिले में भैंस चोरी कर ले जा रहे तीन नाबालिग आरोपियों को ग्रामीणों ने पकड़ा और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दो आरोपी भागने में सफल हुए, जबकि एक आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

villagers-caught-buffalo-thieves-in-bhind
ग्रामीणों ने पकड़े भैंस चोर
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 5:18 PM IST

भिंड। जिले के लहरोली गांव में ग्रामीणों ने एक भैंस चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. साथ ही चोरी की जा रही तीन भैंसों को भी पुलिस को सौंप दिया है. वहीं तीनों नाबालिग आरोपियों में से एक आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

लहरोली गांव से देर रात 3 भैंस लेकर गुजर रहे तीन लोगों पर ग्रामीणों को शक हुआ था. जिसके बाद ग्रामीणों ने चोरों से पूछा कि इतनी रात को भैंस कहां ले जा रहे हो. तभी आरोपी ने खुद को यादव बताते हुए कहा कि वह ढोंचरा गांव का निवासी हैं. तभी ग्रामीणों ने कहा कि ढोंचरा गांव में तो यादव रहते ही नहीं है. यह सुनते ही आरोपी भागने लगे. आरोपियों को भागता देख ग्रामीणों ने एक आरोपी को दबोच लिया, जबकि अन्य दो भागने में सफल हो गए. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.

ग्रामीणों ने पकड़े भैंस चोर

बता दें कि घटना थाना क्षेत्र ऊमरी में करीब दो माह से डायल-100 वाहन नहीं है, जिसके चलते नयागांव थाने की डायल-100 मौके पर पहुंची और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं भागे हुए आरोपियों ने नई चाल चलते हुए भैंस के मालिक के पास पहुंच गए. उसे बताया कि हम लोग आपकी भैंस लेकर आ रहे थे, लेकिन लहरोली के ग्रामीणों ने शक के आधार पर रोक लिया और मामले की जानकारी पुलिस को दे दी. वहीं पहले से गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ करने पर सब कुछ बता दिया था. जिसके चलते पुलिस ने आरोपियों को खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. साथ ही दो अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

भिंड। जिले के लहरोली गांव में ग्रामीणों ने एक भैंस चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. साथ ही चोरी की जा रही तीन भैंसों को भी पुलिस को सौंप दिया है. वहीं तीनों नाबालिग आरोपियों में से एक आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

लहरोली गांव से देर रात 3 भैंस लेकर गुजर रहे तीन लोगों पर ग्रामीणों को शक हुआ था. जिसके बाद ग्रामीणों ने चोरों से पूछा कि इतनी रात को भैंस कहां ले जा रहे हो. तभी आरोपी ने खुद को यादव बताते हुए कहा कि वह ढोंचरा गांव का निवासी हैं. तभी ग्रामीणों ने कहा कि ढोंचरा गांव में तो यादव रहते ही नहीं है. यह सुनते ही आरोपी भागने लगे. आरोपियों को भागता देख ग्रामीणों ने एक आरोपी को दबोच लिया, जबकि अन्य दो भागने में सफल हो गए. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.

ग्रामीणों ने पकड़े भैंस चोर

बता दें कि घटना थाना क्षेत्र ऊमरी में करीब दो माह से डायल-100 वाहन नहीं है, जिसके चलते नयागांव थाने की डायल-100 मौके पर पहुंची और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं भागे हुए आरोपियों ने नई चाल चलते हुए भैंस के मालिक के पास पहुंच गए. उसे बताया कि हम लोग आपकी भैंस लेकर आ रहे थे, लेकिन लहरोली के ग्रामीणों ने शक के आधार पर रोक लिया और मामले की जानकारी पुलिस को दे दी. वहीं पहले से गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ करने पर सब कुछ बता दिया था. जिसके चलते पुलिस ने आरोपियों को खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. साथ ही दो अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.