दतिया। इंदरगढ़ के सेवड़ा रोड स्थित सराफा की दुकान बंद कर गहने से भरा थैला लेकर घर के दरवाजे पर पहुंचे सर्राफा व्यापारी आनंद सोनी को बदमाशों ने गोली मारकर लूट लिया. व्यापारी जैसे ही दरवाजे पर पहुंचा तभी दो बाइकों पर आए पांच बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिए, जिससे एक गोली व्यापारी के सीने में जा लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा, इसके बाद बदमाश थैला लेकर फरार हो गए.
घटना की जानकारी मिलते ही इंदरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की धरपकड़ के लिए नाकाबंदी की. घायल व्यापारी की गंभीर हालत देख ग्वालियर रेफर कर दिया गया. आनंद ने बताया कि थैले में 50 ग्राम सोना और 70-80 हजार कीमत के गहने का सामान और कुछ दस्तावेज थे.
इंदरगढ़ में एक साल पहले सर्राफा व्यापारी चंद्र प्रकाश शर्मा को बदमाशों ने घर के दरवाजे पर गोली मारकर सोना-चांदी और दो लाख की नकदी से भरा बैग छीनकर भाग निकले थे. चंद्र प्रकाश के साथ हुई वारदात में आरोपी अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं और ये ठीक उसी तरह की दूसरी वारदात को बदमाशों ने फिर से अंजाम दे दिया है.