ETV Bharat / state

अघोषित बिजली कटौती: कांग्रेसियों ने 15 मिनट तक बंद रखी महाप्रबंधक के चैम्बर की बिजली, 'लालटेन और बीजना' सौंपकर जताया विरोध - अधीक्षण यंत्री कार्यालय के पास मिली बियर की खाली केन

मध्य प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती से सभी परेशान हैं. किसान, व्यापारी और आम जनता सभी का जीना मुहाल हो गया है. बिजली की समस्या के विरोध में कांग्रेस द्वारा प्रदेश व्यापी प्रदर्शन का आह्वान किया गया. भिंड में प्रदर्शन करने पहुंचे कांग्रेसियों ने बिजली विभाग के एसई के चेंबर में पहुंचकर 15 मिनट के लिए बिजली गुल कर दी. साथ ही कार्यालय महाप्रबंधक एवं अधीक्षण यंत्री चैंबर के बाहर दीवार किनारे सैकड़ों से अधिक बियर की खाली केन मिलने पर अधिकारियों पर शराब के नशे में रहने का आरोप लगाया.

Public upset due to undeclared power cut in Bhind
भिंड में अघोषित बिजली कटौती से जनता परेशान
author img

By

Published : May 19, 2022, 4:27 PM IST

Updated : May 19, 2022, 7:44 PM IST

भिंड। भीषण गर्मी के बीच लगातार अघोषित बिजली कटौती से पूरे प्रदेश की जनता त्रस्त है. प्रदेशभर में हो रही बिजली समस्या को लेकर पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के आह्वान पर प्रदेश व्यापी प्रदर्शन हुआ. जिसमें भिंड में भी मुख्यालय पर सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हुए कांग्रेसी बिजली विभाग का घेराव करने पहुंचे. कांग्रेसियों ने महाप्रबंधक एवं अधीक्षण यंत्री कार्यालय का घेराव कर चैंबर की लाइट 15 मिनट तक बंद रखी. साथ ही उन्हें लालटेन जलाकर और हाथ का पंखा सौंपकर बिजली अव्यवस्थाओं का विरोध जताया.

Congress protested by handing over lantern and seed
कांग्रेस ने लालटेन और बीजना सौंपकर जताया विरोध

एसई शर्मा को सौंपी 'लालटेन और बीजना': कांग्रेसियों ने अधीक्षण यंत्री समेत अन्य कर्मचारियों के सामने प्रदर्शन करते हुए लालटेन जलाकर और हाथ से चलने वाला पंखा सौंपा. इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस जिला अध्यक्ष मान सिंह कुशवाहा ने ज्ञापन सौंपते हुए अधीक्षण यंत्री अशोक शर्मा से मांग की, कि जिले में जिस तरह से लोग 15-15 घंटे की अघोषित कटौती से परेशान हैं. इस समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए, साथ ही बिजली संकट के समय जनता द्वारा जब अधिकारियों को फोन किया जाता है, तो कोई अधिकारी आमजन के फोन नहीं उठाते. अगर अधिकारी-कर्मचारी फोन उठा भी लेते हैं तो उनकी बात सुनने को तैयार नहीं होते, ऐसे में जनता इस भीषण गर्मी में परेशान रहती है.

कांग्रेसियों ने 15 मिनट तक बंद रखी महाप्रबंधक के चैम्बर की बिजली

इस बार सांकेतिक, अगली बार चौराहे पर खड़ा करेंगे: कांग्रेस जिला अध्यक्ष मान सिंह कुशवाहा ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि, इस बार सिर्फ सांकेतिक प्रदर्शन किया गया है. यदि इन समस्याओं का जल्द निराकरण नहीं किया गया, तो आने वाले समय में अगला प्रदर्शन कार्यालय के एसी-पंखे वाले चेंबर में नहीं होगा, बल्कि शहर के मुख्य चौराहे पर भीषण गर्मी में अधिकारियों को खड़ा रखकर किया जाएगा.

Empty cans of beer found near superintending engineer office
अधीक्षण यंत्री कार्यालय के पास मिली बियर की खाली केन

4 राज्यों को बिजली मंत्री की सलाह, मॉनसून से पहले स्टॉक के लिए आयात करें कोयला

एसई बोले, कहीं कोई समस्या नहीं: इस मामले पर अधीक्षण यंत्री अशोक कुमार शर्मा का कहना है कि भिंड में कटौती जैसी कोई समस्या नहीं है, तापमान बढ़ा होने के चलते ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ रहा हैं. बिजली की खपत बढ़ गई है, इसकी वजह से मेंटेनेंस समय-समय पर करना पड़ता है. हालांकि उन्होंने माना कि कई कर्मचारियों द्वारा अपना काम ठीक से नहीं किए जाने की शिकायतें आई हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन उच्च स्तरीय अधिकारियों को भेजा गया है.

बिजली समस्या पर कांग्रेस का प्रदेश व्यापी प्रदर्शन

बिजली संकट पर MP के कृषि मंत्री और ऊर्जा मंत्री में तकरार, बोले किसान की फसल निपटी तो वो हमें भी निपटा देगा! वीडियो वायरल

मीडिया के कैमरे में कैद हुई शराब की बोतलें: बिजली विभाग में कवरेज के दौरान मीडिया की नजर चैंबर के बाहर ही सैकड़ों खाली बियर की केन पर पड़ी, जिनकी तस्वीरें कैमरे में कैद हो गईं, इसी दौरान इसकी भनक कांग्रेस जिला अध्यक्ष को भी पड़ी तो वे भी मौके पर पहुंचे और बिजली अधिकारियों पर जमकर तंज कसा और बिजली अधिकारियों पर शराब के नशे में रहने का आरोप लगाया. उन्होनें कहा कि बिजली अधिकारी शायद इसी शराब के नशे में रहते हैं, इसलिए जनता को हो रही परेशानी उन्हें नजर नहीं आती. उन्होंने एसई अशोक शर्मा और अन्य अधिकारियों के खिलाफ इस मुद्दे पर कलेक्टर से शिकायत करने की बात कही. साथ ही शासकीय कार्यालय में शराब के सेवन जैसी स्थितियों को देखते हुए प्रदेश सरकार पर भी जमकर हमला बोला.

बिजली विभाग कहीं बिजली कटौती नहीं की जा रही है. बरसात से पहले मेंटेनेंस किया जा रहा है, तापमान के चलते सप्लाई लोड बढ़ रहा है. जिसके लिए लगातार टीमें काम कर रही हैं. साथ ही कार्यालय के पास शराब की बोतलें मिलने पर उन्होने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है. इतनी शराब की कैन यहाँ तक कैसे आईं, इसकी जांच कराई जाएगी.

- अशोक कुमार शर्मा, एसई

भिंड। भीषण गर्मी के बीच लगातार अघोषित बिजली कटौती से पूरे प्रदेश की जनता त्रस्त है. प्रदेशभर में हो रही बिजली समस्या को लेकर पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के आह्वान पर प्रदेश व्यापी प्रदर्शन हुआ. जिसमें भिंड में भी मुख्यालय पर सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हुए कांग्रेसी बिजली विभाग का घेराव करने पहुंचे. कांग्रेसियों ने महाप्रबंधक एवं अधीक्षण यंत्री कार्यालय का घेराव कर चैंबर की लाइट 15 मिनट तक बंद रखी. साथ ही उन्हें लालटेन जलाकर और हाथ का पंखा सौंपकर बिजली अव्यवस्थाओं का विरोध जताया.

Congress protested by handing over lantern and seed
कांग्रेस ने लालटेन और बीजना सौंपकर जताया विरोध

एसई शर्मा को सौंपी 'लालटेन और बीजना': कांग्रेसियों ने अधीक्षण यंत्री समेत अन्य कर्मचारियों के सामने प्रदर्शन करते हुए लालटेन जलाकर और हाथ से चलने वाला पंखा सौंपा. इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस जिला अध्यक्ष मान सिंह कुशवाहा ने ज्ञापन सौंपते हुए अधीक्षण यंत्री अशोक शर्मा से मांग की, कि जिले में जिस तरह से लोग 15-15 घंटे की अघोषित कटौती से परेशान हैं. इस समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए, साथ ही बिजली संकट के समय जनता द्वारा जब अधिकारियों को फोन किया जाता है, तो कोई अधिकारी आमजन के फोन नहीं उठाते. अगर अधिकारी-कर्मचारी फोन उठा भी लेते हैं तो उनकी बात सुनने को तैयार नहीं होते, ऐसे में जनता इस भीषण गर्मी में परेशान रहती है.

कांग्रेसियों ने 15 मिनट तक बंद रखी महाप्रबंधक के चैम्बर की बिजली

इस बार सांकेतिक, अगली बार चौराहे पर खड़ा करेंगे: कांग्रेस जिला अध्यक्ष मान सिंह कुशवाहा ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि, इस बार सिर्फ सांकेतिक प्रदर्शन किया गया है. यदि इन समस्याओं का जल्द निराकरण नहीं किया गया, तो आने वाले समय में अगला प्रदर्शन कार्यालय के एसी-पंखे वाले चेंबर में नहीं होगा, बल्कि शहर के मुख्य चौराहे पर भीषण गर्मी में अधिकारियों को खड़ा रखकर किया जाएगा.

Empty cans of beer found near superintending engineer office
अधीक्षण यंत्री कार्यालय के पास मिली बियर की खाली केन

4 राज्यों को बिजली मंत्री की सलाह, मॉनसून से पहले स्टॉक के लिए आयात करें कोयला

एसई बोले, कहीं कोई समस्या नहीं: इस मामले पर अधीक्षण यंत्री अशोक कुमार शर्मा का कहना है कि भिंड में कटौती जैसी कोई समस्या नहीं है, तापमान बढ़ा होने के चलते ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ रहा हैं. बिजली की खपत बढ़ गई है, इसकी वजह से मेंटेनेंस समय-समय पर करना पड़ता है. हालांकि उन्होंने माना कि कई कर्मचारियों द्वारा अपना काम ठीक से नहीं किए जाने की शिकायतें आई हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन उच्च स्तरीय अधिकारियों को भेजा गया है.

बिजली समस्या पर कांग्रेस का प्रदेश व्यापी प्रदर्शन

बिजली संकट पर MP के कृषि मंत्री और ऊर्जा मंत्री में तकरार, बोले किसान की फसल निपटी तो वो हमें भी निपटा देगा! वीडियो वायरल

मीडिया के कैमरे में कैद हुई शराब की बोतलें: बिजली विभाग में कवरेज के दौरान मीडिया की नजर चैंबर के बाहर ही सैकड़ों खाली बियर की केन पर पड़ी, जिनकी तस्वीरें कैमरे में कैद हो गईं, इसी दौरान इसकी भनक कांग्रेस जिला अध्यक्ष को भी पड़ी तो वे भी मौके पर पहुंचे और बिजली अधिकारियों पर जमकर तंज कसा और बिजली अधिकारियों पर शराब के नशे में रहने का आरोप लगाया. उन्होनें कहा कि बिजली अधिकारी शायद इसी शराब के नशे में रहते हैं, इसलिए जनता को हो रही परेशानी उन्हें नजर नहीं आती. उन्होंने एसई अशोक शर्मा और अन्य अधिकारियों के खिलाफ इस मुद्दे पर कलेक्टर से शिकायत करने की बात कही. साथ ही शासकीय कार्यालय में शराब के सेवन जैसी स्थितियों को देखते हुए प्रदेश सरकार पर भी जमकर हमला बोला.

बिजली विभाग कहीं बिजली कटौती नहीं की जा रही है. बरसात से पहले मेंटेनेंस किया जा रहा है, तापमान के चलते सप्लाई लोड बढ़ रहा है. जिसके लिए लगातार टीमें काम कर रही हैं. साथ ही कार्यालय के पास शराब की बोतलें मिलने पर उन्होने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है. इतनी शराब की कैन यहाँ तक कैसे आईं, इसकी जांच कराई जाएगी.

- अशोक कुमार शर्मा, एसई

Last Updated : May 19, 2022, 7:44 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.