ETV Bharat / state

दबोह पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक दिन में दो चोरियों का किया खुलासा - भिण्ड में अपराधों पर रोक लगाने के लिए धरपकड़ अभियान

भिंड जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह और लहार एसडीओपी अवनीश बंसल के मार्गदर्शन में थाना निरीक्षक प्रमोद साहू ने नगर में हो रहे अपराधों पर रोक लगाने के लिए धरपकड़ अभियान चलाया गया. जिसमें एक दिन में दो चोरियों का खुलासा हुआ है.

two thefts revealed in one day in bhind
दबोह पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 10:54 PM IST

भिंड। दबोह थाना पुलिस की सक्रियता के चलते के एक दिन में दो चोरियों का खुलासा किया गया है. जिसमें पांच चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. दबोह थाना निरीक्षक प्रमोद साहू ने बताया कि 20 मई 2021 को मनोज साहू ने रिपोर्ट लिखाई थी. जिसमें बताया था कि 20 मई को समथर तिराहा पर उसकी गाड़ी से चोरों ने दो मोबाइल फोन और 22 हजार रुपए लिए थे.

पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, 11 दिन पहले हुई थी 7 लाख की चोरी

15 जून को चोरों को पकड़ा गया

जांच में पुलिस को पता चला कि पांच चोरों ने चोरी की थी. जिसके चलते दबोह पुलिस सक्रिय हुई और 15 जून को चोरों को पकड़ लिया. जिसमें आरोपी छोटू उर्फ इंदर वाल्मिक पिता रामकिशन वाल्मिक, विक्रम पिता प्रभु केवट, नाटी केवट पुत्र ज्ञानसिंह केवट, बब्लू पुत्र कल्याण केवट, कमलसिंह पिता बाबू केवट को ग्राम जाखौली से गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही चोरी किया गया एक मोबाईल और रुपए जब्त किए गए. दूसरे फरार आरोपी बब्लू केवट, नाटी केवट की तलाश करने में दबोह पुलिस की कार्रवाई जारी है.

धोरका स्कूल से हुई चोरी का भी हुआ खुलासा

थाना निरीक्षक प्रमोद साहू ने बताया कि दिनांक 18 मार्च 2021 को गांव धोरका के प्रधान अध्यापक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. स्कूल से कोई अज्ञात चोर समर्सिबल मोटर और पाईप निकाल कर ले गए थे. जिसके बाद से चोरों की तलाश लगातार की जा रही थी. दबोह पुलिस जाखौली के निवासी अनिल केवट और सुनील केवट को धौरका स्कूल में चोरी का आरोपी मानते हुए गिरफ्तार किया है. इन चोरों से समर्सिबल मोटर पाइप चोरी करने में इस्तेमाल ग्राडर कटर जब्त की गई है. बुधवार को दो चोरियां करने वाले चोरों को पकड़ा गया है. जिसमें पुलिस ने पांच चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए थाना निरीक्षक प्रमोद साहू ने बताया कि सरकार मंदिर पर हुई चोरी का खुलासा भी जल्दी किया जाएगा. दबोह पुलिस लगातार चोरों की तलाश में जुटी हुई है.

भिंड। दबोह थाना पुलिस की सक्रियता के चलते के एक दिन में दो चोरियों का खुलासा किया गया है. जिसमें पांच चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. दबोह थाना निरीक्षक प्रमोद साहू ने बताया कि 20 मई 2021 को मनोज साहू ने रिपोर्ट लिखाई थी. जिसमें बताया था कि 20 मई को समथर तिराहा पर उसकी गाड़ी से चोरों ने दो मोबाइल फोन और 22 हजार रुपए लिए थे.

पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, 11 दिन पहले हुई थी 7 लाख की चोरी

15 जून को चोरों को पकड़ा गया

जांच में पुलिस को पता चला कि पांच चोरों ने चोरी की थी. जिसके चलते दबोह पुलिस सक्रिय हुई और 15 जून को चोरों को पकड़ लिया. जिसमें आरोपी छोटू उर्फ इंदर वाल्मिक पिता रामकिशन वाल्मिक, विक्रम पिता प्रभु केवट, नाटी केवट पुत्र ज्ञानसिंह केवट, बब्लू पुत्र कल्याण केवट, कमलसिंह पिता बाबू केवट को ग्राम जाखौली से गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही चोरी किया गया एक मोबाईल और रुपए जब्त किए गए. दूसरे फरार आरोपी बब्लू केवट, नाटी केवट की तलाश करने में दबोह पुलिस की कार्रवाई जारी है.

धोरका स्कूल से हुई चोरी का भी हुआ खुलासा

थाना निरीक्षक प्रमोद साहू ने बताया कि दिनांक 18 मार्च 2021 को गांव धोरका के प्रधान अध्यापक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. स्कूल से कोई अज्ञात चोर समर्सिबल मोटर और पाईप निकाल कर ले गए थे. जिसके बाद से चोरों की तलाश लगातार की जा रही थी. दबोह पुलिस जाखौली के निवासी अनिल केवट और सुनील केवट को धौरका स्कूल में चोरी का आरोपी मानते हुए गिरफ्तार किया है. इन चोरों से समर्सिबल मोटर पाइप चोरी करने में इस्तेमाल ग्राडर कटर जब्त की गई है. बुधवार को दो चोरियां करने वाले चोरों को पकड़ा गया है. जिसमें पुलिस ने पांच चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए थाना निरीक्षक प्रमोद साहू ने बताया कि सरकार मंदिर पर हुई चोरी का खुलासा भी जल्दी किया जाएगा. दबोह पुलिस लगातार चोरों की तलाश में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.