भिण्ड। जिले के दबोह थाना परिसर में तहसीलदार ने व्यापारियों के साथ दुकानें खोलने को लेकर बैठक का आयोजन किया, जिसमें स्थानीय लोग, राजस्व नगरीय और पुलिस प्रशासन सहित संयुक्त रूप से समस्त नगरीय व्यापारी मौजूद रहे.
इस बैठक में बताया गया की सोमवार सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक जरूरी वस्तुओं, किसानों की सहायता हेतु आवश्यक सामग्री की दुकानें, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर खोली जा सकेंगी. और अगर होटल, ब्यूटी पार्लर, हेयर कटिंग सैलून, मिष्ठान, चिकन सेंटर व सोने-चांदी की दुकानें खुली पायी गयी तो पुलिस प्रशासन के द्वारा तुरंत ही दुकाने बंद कराकर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिसका जिम्मेदार खुद दुकानदार ही होगा.