भिण्ड। कैबिनेट मंत्री डॉ.गोविंद सिंह, कुशवाह समाज और पिछड़ावर्ग मोर्चा के सम्मेलन में वोट मांगने पहुंचे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. गोविंद सिंह कुशवाह ने भिण्ड से कांग्रेस प्रत्याशी देवाशीष जरारिया के पक्ष में वोट मांगें. कुशवाह समाज के सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ. गोविंद सिंह कुशवाह ने कहा कि अगर कोई अपराध करता है, तो सजा एक बार मिलती है, लेकिन भिण्ड की जनता ने तो 6-6 बार कांग्रेस को सजा दी है. हर सजा की माफी होती है लेकिन यहां की जनता कांग्रेस को सजा देती चली आ रही है. मैं जनता से मांग करता हूं कि जनता अब रहम करे.
भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि कुछ समय पहले तक देवाशीष की इतनी प्रसिद्धि नहीं थी, लेकिन हम भारतीय जनता पार्टी को धन्यवाद देते हैं. क्योंकि जैसे ही देवाशीष का नाम फाइनल हुआ वैसा ही टेलीवीजन पर, सोशल मीडिया व्हाट्सएप्प सब पर चलाने लगे. जिसका फायदा कहीं न कही कांग्रेस को ही हुआ है. मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने लोगों से देवाशीष पर विश्वास रख कर वोट देने की अपील की.
भिण्ड लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी देवाशीष जरारिया ने कुशवाह समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भिण्ड की जनता मुझे एक बार सेवा का मौका देती है तो क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी के दिग्गज नेता और जाने माने चेहरे मेरी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे है. लेकिन मैं लांछन लगाने वाली राजनीति नही करूंगा. मेरा मुद्दा सिर्फ भिण्ड का विकास है. इससे पहले सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह कुशवाह भिण्ड के व्यापार मंडल धर्मशाला में आयोजित पिछड़ावर्ग मोर्चा और कुशवाह समाज के सम्मेलन में शामिल हुए.