भिंड। देहात थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक महिला को गोली मार दी गई, जिससे वह घायल हो गई. घायल महिला को इलाज के लिए ग्वालियर भेजा गया. महिला का पति आर्मी में पदस्थ है, जो इन दिनों जम्मू-कश्मीर में तैनात है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घर में जाकर देखा, तो एक युवक का शव पड़ा था, जिसकी हत्या सिर में गोली मारकर की गई थी.
घायल महिला के भाई ने दी घटना की जानकारी
देहात थाना पुलिस के अनुसार थाना प्रभारी ध्यानेंद्र सिंह को फल मंडी के पास से देर रात एक शख्स ने फोन कर बताया कि उसकी बहन को किसी ने गोली मार दी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, तो देखा कि घर के बेडरूम में एक युवक का शव भी पड़ा हुआ था, जिसके सिर में गोली लगी थी और महिला घायल थी.
पुत्रों ने मिलकर पिता को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार
महिला ने 8:30 बजे की पति से बात
देर रात पुलिस की तफ्तीश में यह बात भी सामने आई है कि महिला ने रात 8:30 बजे के आस-पास अपने पति से बात की थी. पति से बात करने के बाद पूजा-पाठ में व्यस्त हो गई. इसके बाद देर रात उनके साथ यह वारदात हुई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.