ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश के 6 दिव्यांग खिलाड़ी हंगरी में होने वाले पैरा केनोइंग कयाकिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप में करेंगे शिरकत - पैरा केनोइंग कयाकिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप

हंगरी में आयोजित होने वाली आठ दिवसीय पैरा केनोइंग कयाकिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भाग लेंगे भिंड के 6 दिव्यांग खिलाड़ी 17 अगस्त को हंगरी के लिए रवाना होंगे.

6 दिव्यांग खिलाड़ी हंगरी में होने वाले पैरा केनोइंग कयाकिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप में लेंगे भाग
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 6:49 PM IST

Updated : Aug 16, 2019, 8:03 PM IST

भिंड। हंगरी में होने वाली पैरा केनोइंग कयाकिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व भिंड जिले के दिव्यांग खिलाड़ी करेंगे. यह चैम्पियनशिप 18 अगस्त से 25 अगस्त तक हंगरी में आयोजित की जाएगी. इसमें हिस्सा लेने भारत से 6 दिव्यांग खिलाड़ियों को चयनित किया गया है.
जिसमें तीन महिला और 4 पुरुष हैं, भिंड, ग्वालियर और उज्जैन शहर से हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने भारतीय टीम 17 अगस्त को हंगरी के लिए रवाना होगी.

6 दिव्यांग खिलाड़ी हंगरी में होने वाले पैरा केनोइंग कयाकिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप में लेंगे भाग
भिंड में हुई चयन प्रक्रिया
भिण्ड शहर के गौरी सरोवर में 14 दिवसीय शिविर में 14 खिलाड़ियों द्वारा अभ्यास किया गया था, जिसमें 6 खिलाड़ियों को चयनित किया गया. टीम में खिलाड़ी पूजा ओझा, अवधेश सिंह भदौरिया, केनो खिलाड़ी प्राची यादव कोच हितेंद्र सिंह तोमर, यश रघुवंशी, केनो खिलाड़ी गजेंद्र सिंह, मनश्वता तिवारी, कोच जावेद खान और राष्ट्रीय खेल प्राधिकरण की फिजियोथेरेपिष्ट डॉ. दीपशिखा आठ दिवसीय वर्ल्ड चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे.

भिंड। हंगरी में होने वाली पैरा केनोइंग कयाकिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व भिंड जिले के दिव्यांग खिलाड़ी करेंगे. यह चैम्पियनशिप 18 अगस्त से 25 अगस्त तक हंगरी में आयोजित की जाएगी. इसमें हिस्सा लेने भारत से 6 दिव्यांग खिलाड़ियों को चयनित किया गया है.
जिसमें तीन महिला और 4 पुरुष हैं, भिंड, ग्वालियर और उज्जैन शहर से हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने भारतीय टीम 17 अगस्त को हंगरी के लिए रवाना होगी.

6 दिव्यांग खिलाड़ी हंगरी में होने वाले पैरा केनोइंग कयाकिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप में लेंगे भाग
भिंड में हुई चयन प्रक्रिया
भिण्ड शहर के गौरी सरोवर में 14 दिवसीय शिविर में 14 खिलाड़ियों द्वारा अभ्यास किया गया था, जिसमें 6 खिलाड़ियों को चयनित किया गया. टीम में खिलाड़ी पूजा ओझा, अवधेश सिंह भदौरिया, केनो खिलाड़ी प्राची यादव कोच हितेंद्र सिंह तोमर, यश रघुवंशी, केनो खिलाड़ी गजेंद्र सिंह, मनश्वता तिवारी, कोच जावेद खान और राष्ट्रीय खेल प्राधिकरण की फिजियोथेरेपिष्ट डॉ. दीपशिखा आठ दिवसीय वर्ल्ड चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे.
Intro:कहते हैं कि हुनर किसी का मोहताज नहीं होता। अपने सपनों को पूरा करने के लिए अगर जज्बा है और पूरी लगन से आप उसे पाना चाहो, तो मंजिल जरूर मिलती है। इसके लिए करना होता है बस थोड़ा सा सब्र और बिना थके ढेर सारी मेहनत। इस बात को सच कर दिखाया है भिंड के उन दिव्यांग खिलाड़ियों ने जो हंगरी में आयोजित पैरा केनोइंग कयाकिंग वर्ल्ड चेम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। Body:भिण्ड शहर का विशाल गौरी तालाब दिव्यांग खिलाडिय़ों के लिए कयाकिंग और केनोइंग जैसे वाटर स्पोर्ट्स के लिए देश का पहला प्रशिक्षण केन्द्र बना तो अब भिंड में तैयार खिलाडी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने की तैयारी में है जिसके लिए भिंड से दिव्यांग खिलाड़ियों की 6 सदस्यी भारतीय टीम हंगरी रवाना हो रही है। हंगरी में 18 से 25 अगस्त तक होने जा रही केनोइन कयाकिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए 6 खिलाड़ी चयनित किए गए हैं जिनमें से तीन खिलाड़ी शनिवार को रवाना हो गए , जबकि 3 खिलाड़ी 17 अगस्त को रवाना होंगे। भिण्ड से पहली भारतीय टीम रवाना हो गई है।

पहली खेप में रवाना हुए कयाक खिलाड़ी पूजा ओझा, अवधेश सिंह भदौरिया भिण्ड एवं केनो खिलाड़ी प्राची यादव ग्वालियर के अलावा कोच हितेंद्र सिंह तोमर को हंगरी के लिए रवाना किया गया है। वहीं 17 अगस्त को आगरा के रहने वाले यश रघुवंशी जो भिंड से खेलते है, केनो खिलाड़ी गजेंद्र सिह भिण्ड और उज्जैन की मनश्वता तिवारी के साथ कोच जावेद खान और राष्ट्रीय खेल प्राधिकरण की फिजियोथेरेपिष्ट डॉ. दीपशिखा रवाना होंगी। सभी खिलाड़ी 18 अगस्त को हंगरी में इकट्ठा होंगे, जहां चलने वाले आठ दिवसीय वर्ल्ड चैंपियनशिप में भागीदारी करेंगे ।

भिंड में हुई थी चयन प्रक्रिया।
भिण्ड शहर के गौरी सरोवर में देश के 14 खिलाड़ियों द्वारा अभ्यास किया गया था । 14 दिवसीय शिविर के अभ्यास के बाद 6 खिलाड़ी चयनित किए गए जो अब हंगरी में होने जा रही पैरा केनो वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। ये भिंड के लिए गौरव की बात है कि इतने बड़े टूर्नामेंट के लिए चयन प्रक्रिया भिंड में रखी गई और उससे भी बड़ी बात है कि टीम में शामिल 6 में से 4 बच्चे भिंड के हैं।Conclusion:बतादें कि भिंड, ग्वालियर और उज्जैन शहर से चयनित 6 सदस्यीय खिलाड़ियों की टीम में तीन महिला एवं चार पुरुष खिलाड़ी हैं । गौरतलब है कि पूरी ही टीम में दिव्यांग खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं टीम में शामिल दिव्यांग महिला दक्ष खिलाड़ी पूजा ओझा ने बीते वर्ष थाईलैंड में हुई एशियन चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल किया था।

बाइट- मनश्वता तिवारी, खिलाड़ी
बाइट- कल्पना तिवारी, मनश्वता की मां
बाइट- जावेद खान, अस्सिस्टेंट कोच, केनो कयाकिंग इंडिया

Last Updated : Aug 16, 2019, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.