भिंड। जिले के मेहदबा गांव में बने कुएं में गाय का बछड़ा गिर गया. जिसकी सूचना लगते ही ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई. जिसके बाद रौन थाना प्रभारी संजीव नेन शर्मा ने भिंड से रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए स्टॉफ को बुलाया. रेस्क्यू टीम ने बछड़े को बचाने के लिये फॉरेस्ट विभाग के अमले के साथ ही पुलिस बल की मदद ली और साथ ही ग्रामीणों ने भी मदद की. वहीं कड़ी मेहनत करने के बाद समय रहते बछड़े को कुएं से सुरक्षित निकाला गया.
बता दें की रौंन तहसीलदार नवीन भारद्वज को जैसे ही जानकारी मिली उन्होंने तुरन्त रेस्क्यू टीम को जानकारी दी. जिसके चलते बछड़े की जान बच गई. ग्रामीणों ने बछड़े की जान बचाने के लिये प्रशासन को धन्यवाद किया और आभार व्यक्त किया. समय रहते बछड़े की जान बचा ली गयी. वहीं इस ऑपरेशन में प्रशासनिक अमला और आपदा प्रबंधन तुरन्त पहुंचा और उनके द्वारा एक सफल ऑपरेशन किया गया है. जिसमें बछड़े की जान बची. यह पूरा रेस्क्यू ऑपरेशन तरहसीलदार नवीन भारदाज की सक्रियता से सफल हुआ है.