भिंड। जिले के नगर पालिका परिषद लहार द्वारा स्वच्छता के संबंध में आम नगर वासियों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. लहार एसडीएम व नगर परिषद लहार के प्रशासक एआर प्रजापति और लहार नगर परिषद सीएमओ महेश पुरोहित के निर्देशानुसार स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए, लहार नगर निकाय के वार्डो जैसे पुरानी सब्जी मंडी, रामलीला मैदान, कारस देव गली, बीजासन रोड, बघेल मोहल्ला, में कठपुतली स्वच्छता नुक्कड़ नाटक का आयोजन कराया गया.
इसमें कठपुतलियों द्वारा स्वच्छता रखने का संदेश दिया गया. वार्ड की महिलाओं को एकत्रित कर उन्हें अपने घरों में बने शौचालयों की सफाई और सेप्टिक टैंक को हर 3 साल में खाली करवाना आदि पर जागरूक किया गया. साथ ही उन्हें कचरा डालने के संबंध में चार प्रकार से कचरा अलग अलग करने की सलाह दी गई. गीला कचरा, सूखा कचरा, जैविक अपशिष्ट कचरा और हानिकारक कचरा इन सभी चार प्रकार के कचरों को अलग अलग कर कचरा संग्रहण गाड़ी में डालने के लिए प्रेरित किया गया. सभी से अपील की गई कि कोई भी बाहर खुले स्थान जैसे नालियों में या खाली प्लॉटों में अपना कचरा ना डालें.