भिंड। जिले में बीजेपी ने कांग्रेस के 1 साल के कार्यकाल को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया, इस दौरान बीजेपी ने सरकार के पिछले 1 साल के कामकाज को जनता से छलावा बताया, साथ ही प्रदेश में लगातार हो रहे अफसरों के ट्रांसफर को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया.
भिंड सर्किट हाउस पर आयोजित बीजेपी की प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर ने कांग्रेस सरकार के 1 साल के कार्यकाल पर निशाना साधा. गुर्जर ने कहा कि 'चाहे कर्जमाफी हो या मुआवजा, युवाओं को रोजगार हो या किसान सम्मान निधि, सरकार हर पहलू पर विफल साबित हुई है.'
मंदसौर में दिए राहुल गांधी के बयान का हवाला देते जिलाध्यक्ष ने कहा कि '10 दिन में कर्ज माफी ना होने पर सीएम बदलने की बात कही थी, बीजेपी सरकार में सभी किसानों के कर्ज, केसीसी, खाद बीज खाते रूटीन में आ गए थे, लेकिन इस सरकार ने किसानों से सिर्फ झूठे वादे किए. दो लाख का कर्ज माफ तो हुआ नहीं बल्कि किसानों के ड्यू खाते ओवरड्यू हो गए और उनके घरों में नोटिस चस्पा हो गए. सैकड़ों किसान अब तक आत्महत्या कर चुके हैं.'
अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को मुआवजा नहीं मिलने के सवाल पर जिलाध्यक्ष ने ठोस जवाब देने की जगह विधायकों द्वारा विधानसभा में आवाज उठाने की बात कही.