भिंड। रेत का अवैध उत्खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है, 50 से ज्यादा खदानों पर रेत का अवैध उत्खनन जोरों पर चल रहा है. थाना प्रभारी लहार प्रेमकिशोर चतुर्वेदी ने लहार थाना क्षेत्र के मटियावली गांव में पहुंचकर कई खदानों में छापामार कार्रवाई की, इस दौरान उन्होंने पनडुब्बी को आग के हवाले करके नष्ट कर दिया है.
लहार विधानसभा क्षेत्र के मटियाबाली रेत खदान, जहां अवैध रेत उत्खनन करने के लिए माफिया ने नदी में दर्जनों लिफ्टर (पनडुब्बी) उतार दिए हैं और नदी का सीना चीर कर बड़े पैमाने पर खनन कर रहे हैं. अवैध खनन की सूचना लहार थाना प्रभारी को मिली और उन्होंने पुलिस बलों के साथ जाकर कार्रवाई कर लिफ्टर को नष्ट कर दिया.
बता दें कि, पूरे प्रदेश में रेत माफियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत जगह- जगह पुलिस वाले रेत माफियों पर कार्रवाई कर रहे हैं, साथ ही अवैध रेत परिवहन पर रोक लगाते हुए वाहनों को जब्त कर रहे हैं.