भिंड। जिले में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. विभाग के कर्मचारियों ने धारी गांव में जनवरी 2018 से 2021 तक के बिजली के बिलों को बांटा नहीं गया है, जिसके कारण लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले को इलाके के ग्रामीण कई बार अधिकारियों और विभाग के कर्मचारियों को अवगत भी करा चुके हैं, लेकिन विभाग के अधिकारी इस पर जरा भी ध्यान नहीं दे रहे हैं. कर्मचारियों की लापरवाही के कारण विभाग कार्यालय की छतों पर बिजली के बिलों का ढेर लगा हुआ है.
- उपभोक्ताओं से लिया जाता है ब्याज
उपभोक्ताओं को बिजली के बिल समय से न मिल पाने के कारण उपभोक्ता बिजली बिलों का भुकतान समय पर नहीं कर पाते हैं, जिस वजह से उन्हें ब्याज के तौर पर अतिरिक्त राशि का भुकतान करना पड़ता है. मामले को लेकर उपभोक्ताओं का कहना है कि उन्हें सही रिडिंग के मुताबिक बिल समय पर दिया जाए ताकि उन्हें अतिरिक्त पैसा न देना पड़े. वहीं, विभाग के कर्मचारियों की इस लापरवाही के कारण गरीब तबके के लोग और किसान सबसे ज्यादा परेशान हैं. कर्मचारी जब देरी से रिडिंग करते हैं. तो बिजली का बिल भी ज्यादा आता है. जिसका भुगतान करने में किसान असमर्थ हैं.
बिजली विभाग बड़ी लापरवाही, घरेलू कनेक्शन के बजाए दिया पंप का कनेक्शन
- बिल समय पर जमा न करने पर होती है कार्रवाई
विभाग के कर्मचारियों की इस लापरवाही के कारण कई लोग समय पर बिलों का भुकतान नहीं कर पाते हैं, जिसके कारण विभाग द्वारा बिल न जमा करने वालों की सूची बाजार, चौराहों पर टांग दी जाती है, साथ ही उनके खिलाफ कई अन्य एक्शन भी लिए जाते हैं.