भिंड। होली पर प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में शांति समिति की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. साथ ही बैठक में जिला प्रशासन और पुलिस ने कोरोना वायरस से बचाव के उपाय और होली को लेकर व्यवस्थाओं पर विचार किए.
चीन के बाद कोरोना वायरस भारत में भी दस्तक दे चुका है, जिसको लेकर लगभग देश के सभी राज्य अलर्ट पर हैं. होली के समय लोगों से मेल मिलाप और यात्राओं से वायरस के फैलने की संभावना बनीं हुई है. इसी को लेकर भिंड जिला कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग और शांति समिति बैठक के सदस्यों को कोरोना वायरस से सावधान रहने के उपाय बताए. साथ ही लोगों से अपील की है कि इस बार त्योहार का माहौल न बिगड़े, इसके लिए हाथ मिलाने और गले मिलने से बेहतर है कि पुरानी परंपरा की तरह राम-राम और आदाब कर लोगों से मिले.
वहीं होलिका दहन से लेकर रंग गुलाल की होली तक शहर भर में व्यवस्थाएं सुचारू रखने पर भी चर्चा की गई. बैठक में भिंड पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे. जिन्होंने त्योहार के समय किस तरह से जिलेभर में पुलिस व्यवस्था की जाएगी, इसकी जानकारी दी. साथ ही उन्होंने कहा कि शराब पीकर त्योहार का माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिससे शहर के गणमान्य लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो.
9 मार्च की रात होलिका दहन के बाद अगले दिन 10 मार्च को लोग रंग और गुलाल से होली खेलेंगे. जिसको लेकर भिंड कलेक्टर ने नगर पालिका प्रशासन को भी हिदायत दी है कि उस दिन हर हाल में सुबह 11 से दोपहर 3:00 बजे तक पूरी तरह नल खोल दिया जाए. जिससे कि लोगों को जलापूर्ति में परेशानी ना हो.