भिंड। भिंड-दतिया सांसद संध्या राय ने एक बार लोकसभा में भिंड जिले में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने का मुद्दा उठाया है, हाल ही में उन्हें सदन में शून्य काल के समय अपनी बात रखने का मौका मिला था. सांसद संध्या राय ने भिंड जिले में मेडिकल कॉलेज की जरूरत होने की बात रखी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री द्वारा मध्यप्रदेश में 20 से 25 जिलों में मेडिकल कॉलेजों की स्वीकृति की सौगात दी है, भिंड ज़िले में भी मेडिकल कॉलेज की लम्बे समय से दरकार है.
'भिंड से ग्वालियर-दतिया आने-जाने में लगता है समय': सांसद संध्या राय ने लोकसभा स्पीकर के माध्यम से सदन (Parliament Winter Session 2022) में मांग रखते हुए कहा कि, "ऐसे कई छोटे-छोटे जिले हैं जहां मेडिकल कॉलेज स्वीकृत हुए हैं, जबकि भिंड लोकसभा का महत्वपूर्ण लेकिन पिछड़ा जिला है. भिंड की दूरी दतिया मेडिकल कॉलेज या ग्वालियर मेडिकल कॉलेज दोनों से ही करीब 100 किलोमीटर है, ऐसे में आने-जाने में दो घंटे से ज्यादा का समय लगता है, साथ ही यातायात भी अव्यवस्थित रहता है."
संसद में आज: लोकसभा में भाजपा सांसद ने कृषि विज्ञान केंद्र खोले जाने की मांग की
छोटे जिलों में बने मेडिकल कॉलेज, भिंड आज भी खाली: सांसद संध्या राय (Bhind MP Sandhya Rai) ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि, भिंड जिले के लिए मेडिकल कॉलेज की बहुत आवश्यकता है, क्योंकि इस जिले की आबादी लगभग 20 लाख से अधिक है और ये क्षेत्र आजादी के समय से ही जिला है. वहीं आजादी के बाद कई जिले बने हैं, जहां छोटे जिलों में भी मेडिकल कॉलेज हैं इसलिए सांसद संध्या राय ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और प्रधानमंत्री से भिंड को मेडिकल कॉलेज की सौग़ात देने का निवेदन किया है.