भिंड। जिले में एसपी मनोज सिंह द्वारा मिलावटखोरों के विरुद्ध एक अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत रौन थाना पुलिस और फूड विभाग ने छापामार कार्रवाई की है. बता दें कि मुखबिर की सूचना के आधार पर रौन थाना क्षेत्र के पढोरा गांव के एक मकान पर देर रात पुलिस और फूड विभाग ने छापामार कार्रवाई की है. इस दौरान डेयरी संचालक के पास से डेढ़ सौ किलो मावा, कैमिकल, नकली घी बनाने की सामग्री जब्त की गई है. जब्त सामग्री इंदौर और नासिक भेजी जा रही थी.
डेढ़ सौ किलो मावा, कैमिकल, नकली घी जब्त - डेढ़ सौ किलो मावा
रौन थाना पुलिस और फूड विभाग ने मिलावटखोर डेयरी संचालक के खिलाफ कार्यवाई की. इस दौरान डेढ़ सौ किलो मावा, कैमिकल और नकली घी बनाने की सामग्री जब्त की गई है.
डेढ़ सौ किलो मावा, कैमिकल और नकली घी जब्त
भिंड। जिले में एसपी मनोज सिंह द्वारा मिलावटखोरों के विरुद्ध एक अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत रौन थाना पुलिस और फूड विभाग ने छापामार कार्रवाई की है. बता दें कि मुखबिर की सूचना के आधार पर रौन थाना क्षेत्र के पढोरा गांव के एक मकान पर देर रात पुलिस और फूड विभाग ने छापामार कार्रवाई की है. इस दौरान डेयरी संचालक के पास से डेढ़ सौ किलो मावा, कैमिकल, नकली घी बनाने की सामग्री जब्त की गई है. जब्त सामग्री इंदौर और नासिक भेजी जा रही थी.