ETV Bharat / state

भिंड में मिले कोरोना के सात नए मरीज, मेडिकल संचालक कोरोना पॉजिटिव - 38 cases are currently active

जिले में कोरोना मरीजों की तादात बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ती जा रही है. जिले में रविवार को सात नए कोरोना मरीज मिले हैं. एक मेडिकल संचालक कोरोना पॉजिटिव का सोर्स नहीं मिलने से स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ गई है.

District Hospital
जिला अस्पताल
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 10:52 PM IST

भिंड। जिले में रविवार को फिर सात नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. बता दें कि इनके संपर्क में अन्य मरीज भी हैं. मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई में जुट गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जब से अनलॉक वन शुरू हुआ है, तभी से लोग हॉटस्पॉट इलाकों में होकर आ रहे हैं, इस वजह से अब मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. दअरसल जिले में रविवार देर शाम आई कोरोना टेस्ट रिपोर्ट में 7 नए मरीज सामने आए हैं, जिनमें से 6 मरीज पहले से मरीजों के संपर्क में आए लोग हैं. वहीं एक नया मरीज भी मिला है, जिसका सोर्स का पता लगाया जा रहा है.

सात नए कोरोना मरीज मिले

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिला जनपद में कार्यरत डीपीएम हाल ही में देवास से लौटे थे, जिनका सैंपल 3 दिन पहले पॉजिटिव पाया गया था, उनकी फैमिली के तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं दो दिन पहले भिंड पुलिस लाइन में पॉजिटिव पाए गए आरक्षक की पत्नी जो पुलिस लाइन में पदस्थ है, उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. भोपाल से ड्यूटी कर लौटे 17 बटालियन के जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग की गई थी, जिनमें से दो और जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं अन्य मरीज में एक मेडिकल संचालक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. मेडिकल संचालक के पॉजिटिव होने का सोर्स पता नहीं चल पा रहा है. वहीं जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर देवेश शर्मा का कहना है कि लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं, जिस वजह से भिंड में कोरोना वायरस के मरीजों की तादात बढ़ती जा रही है. बता दें कि पिछले चार दिन में करीब 24 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक 110 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. जिले में अब तक कुल 148 मामले सामने आए हैं और 38 मामले एक्टिव हैं.

भिंड। जिले में रविवार को फिर सात नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. बता दें कि इनके संपर्क में अन्य मरीज भी हैं. मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई में जुट गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जब से अनलॉक वन शुरू हुआ है, तभी से लोग हॉटस्पॉट इलाकों में होकर आ रहे हैं, इस वजह से अब मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. दअरसल जिले में रविवार देर शाम आई कोरोना टेस्ट रिपोर्ट में 7 नए मरीज सामने आए हैं, जिनमें से 6 मरीज पहले से मरीजों के संपर्क में आए लोग हैं. वहीं एक नया मरीज भी मिला है, जिसका सोर्स का पता लगाया जा रहा है.

सात नए कोरोना मरीज मिले

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिला जनपद में कार्यरत डीपीएम हाल ही में देवास से लौटे थे, जिनका सैंपल 3 दिन पहले पॉजिटिव पाया गया था, उनकी फैमिली के तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं दो दिन पहले भिंड पुलिस लाइन में पॉजिटिव पाए गए आरक्षक की पत्नी जो पुलिस लाइन में पदस्थ है, उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. भोपाल से ड्यूटी कर लौटे 17 बटालियन के जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग की गई थी, जिनमें से दो और जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं अन्य मरीज में एक मेडिकल संचालक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. मेडिकल संचालक के पॉजिटिव होने का सोर्स पता नहीं चल पा रहा है. वहीं जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर देवेश शर्मा का कहना है कि लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं, जिस वजह से भिंड में कोरोना वायरस के मरीजों की तादात बढ़ती जा रही है. बता दें कि पिछले चार दिन में करीब 24 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक 110 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. जिले में अब तक कुल 148 मामले सामने आए हैं और 38 मामले एक्टिव हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.