भिंड। नीमच में बुजुर्ग की हत्या मामले में सियासत शुरू हो गई है. प्रमुख विपक्षी कांग्रेस ने सीधे तौर पर बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया और घटना को लेकर सवाल किए हैं. नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बुजुर्ग की हत्या के पीछे भाजपा का हाथ है. प्रदेश में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. आज प्रदेश की जनता भाजपा के आतंक के साए में जी रही है.
भंवरलाल की मौत पर शोक सभा: भिंड में जैन समाज ने मृतक भंवरलाल की मौत पर शोक सभा का आयोजन किया. यह बैठक नीमच भाजपा युवा मोर्चा के दिनेश कुशवाह द्वारा आयोजित की गयी. शोक सभा में शामिल हुए सभी कांग्रेसियों ने अपनी बांह पर काली पट्टी भी बांध रखी थी. जिसमें प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के हालातों और बढ़ते अपराधों के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया.
पूरा प्रदेश आतंक के साए में जी रहा है, हत्या लूट और डकैती की घटनाएं बढ़ गई हैं, प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में दंगे हो रहे हैं. नीमच में बुजुर्ग की हत्याकांड के पीछे भी भाजपा का हाथ है. भंवरलाल को मानसिक रोगी बताने वाले गृहमंत्री से मैंने त्यागपत्र मांगा है.
डॉ. गोविंद सिंह, नेता प्रतिपक्ष
गृहमंत्री से मांगा इस्तीफा: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा भंवरलाल को मानसिक रोगी बताने वाले बयान पर डॉ. गोविंद सिंह ने तंज कहा. उन्होंने गृहमंत्री से सवाल किया कि यदि कोई मानसिक रूप से दिव्यांग है तो क्या गृहमंत्री या उनकी पार्टी के लोगों को यह अधिकार है की उसकी हत्या कर दें. उन्होंने नरोत्तम मिश्रा से इस्तीफा देने की मांग की है. गोविंद सिंह ने कहा कि ऐसी सोच रखने वाला व्यक्ति गृहमंत्री के पद पर बैठने लायक नहीं है.
(Neemuch Mob Lynching) (Govind Singh targeted BJP) (Congress demands resignation of Narottam Mishra)