भिंड। शहर में नगर पालिका कर्मचारी नंदिनी तोमर की आत्महत्या का मामला दो महीने बाद तूल पकड़ चुका है. इस मामले में लव जिहाद का दूसरा ऐंगल सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने मामले में आरोपी को फांसी की सजा और उसका घर तोड़ने की मांग को लेकर बड़ा प्रदर्शन किया. राजपूत करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष के कहने पर भिंड में बाजार को बंद करा दिया गया. भारी पुलिस के बीच शहर के धनवन्तरी कॉम्प्लेक्स से लेकर कलेक्ट्रेट तक जनआक्रोश रैली भी निक़ाली गई. (Nandini Tomar Suicide) (Bhind Love Jihad) (Bhind Crime News)
पुलिस के खिलाफ नारेबाजी: प्रदर्शन के दौरान पीड़ित परिवार को इंसाफ और आरोपी को सजा दिलाने के लिए अन्य हिंदू संगठन भी शामिल हुए. एक बड़े हुजूम के साथ शहर कोतवाली का घेराव हुआ. यहां से आगे बढ़ते हुए लोगों और प्रदर्शनकारियों ने भिंड कलेक्ट्रेट के पास चक्काजाम भी कर दिया. इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस से भी प्रदर्शनकारियों की झड़प हुई. लोगों ने आरोपी के साथ साथ पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. भारी पुलिस और आला अधिकारियों के बीच करीब 4 घंटे तक पूरा हंगामा चलता रहा. हालांकि बाद में प्रदर्शन में शामिल हुए संगठनों ने ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी पर कठोर करवाई की मांग की है. (karni sena protest in bhind)
नंदिनी तोमर केस में आया नया मोड़ दो महीने बाद भी नही हुई सुनवाई: इस मामले को लेकर राजपूत करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष भदौरिया ने बताया कि, दो महीने पहले नगरपालिका कर्मचारी नंदिनी तोमर ने अपने ही सरकारी क्वार्टर में मानसिक प्रताड़ना में खुदकुशी कर ली थी. इसके बाद से पुलिस ने मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नही की थी और ना ही कार्रवाई आगे बढ़ाई. मृतका की बहन सरकारी दफ़्तरों के चक्कर काट रहीं थी. हताश होकर उन्होंने संतोष से सम्पर्क किया. उनकी परेशानी को समझते हुए एक प्रेस कॉनफ्रेंस भी आयोजित की गई जिसमें उन्होंने पूरे मामले को उजागर किया. साथ ही भिंड के युवाओं से इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर सफल बनाने की भी अपील की थी. (Nandini Tomar Suicide)
लव-जिहाद से जुड़ा है मामला: संतोष ने यह भी बताया की यह पूरा मामला लव जिहाद से जुड़ा हुआ है. उनकी बहन ने बताया की मामले में आरोपी तौफ़ीक़ खान उसके घर के सामने रहता था. उसने अपने प्रेमलाल में फंसाकर उसका शोषण किया. उसे झांसा देकर जिम खोलने के नाम पर रुपये भी ऐंठे और अन्य जगहों से कर्जा उठवाकर अपने लिए जिम खोली, लेकिन जब बकायदारों ने नंदिनी से रुपये वापस मांगे तो परेशान हो कर नंदिनी ने तोफिक से कर्ज चुकाने की बात कही. इस बात से वह पलट गया. इसी से डिप्रेशन में आकर उसने ख़ुदकुशी कर ली. नंदिनी के घर में मिली एक वोटर आईडी से यह भी बात सामने आई है की नंदिनी का नाम परिवर्तित कर जोया कराया गया है. जिसमें पति का नाम तौफीक खान है. साथ ही उसके सैलरी वाले बैंक खाते में भी आरोपी तोफीक का मोबाइल नम्बर जुड़ा हुआ है. ऐसे में अब यह मामला लव जिहाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है. (mp government employee suicide) (Bhind love affair suicide)
नंदिनी तोमर केस में आया नया मोड़ Bhind Love Jihad: लव जिहाद और आत्महत्या! मौत के दो महीने बाद बहन ने किया ऐसा खुलासा कि नेता-पुलिस की हवाइयां उड़ीं
मामले में पुलिस का बयान: बुधवार को हुए प्रदर्शन और चक्काजाम के साथ हंगामे के बावजूद पुलिस ने चुप्पी साध रखी है. पुलिस अधिकारी प्रदर्शन की बात तक स्वीकार नही कर रहे हैं. भिंड के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार का कहना है कि कुछ लोग ज्ञापन देने आए थे, मामले में जांच जारी है, फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी कर उसे जेल भेज दिया गया है. (Nandini Tomar Suicide) (Bhind Love Jihad) (Bhind Crime News) (madhya pradesh karni sena protest)