ETV Bharat / state

MP Poshan Aahar Scam: पोषण आहार वितरण में लापरवाही, नियमानुसार कार्य नहीं करने वाले 7 स्व-सहायता समूहों को नोटिस जारी - Leader of Opposition Dr Govind Singh

एमपी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने प्रदेश में बड़े पोषण आहार घोटाले का आरोप लगाया था. भिंड जिले में आंगनवाड़ियों में बटने वाला पोषण आहार के वितरण की जिम्मेदारी स्वायत्ता समूहों को दी गई है, लेकिन कई केंद्रों पर पोषण आहार नहीं बांटा जा रहा है. (MP Poshan Aahar Scam) जांच में कई केंद्रों पर इस तरह की स्थिति मिलने के बाद महिला बल विकास विभाग ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के 7 स्व सहायता समूहों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं.

Negligence in distribution of nutritious food
पोषण आहार वितरण में लापरवाही
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 6:10 PM IST

भिंड। जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पोषण आहार वितरण को जिम्मेदारी स्व-सहायता समूहों को दी गई है. एक समूह को 10 केंद्रों पर वितरण का प्रावधान है. ऐसे में महिला बाल विकास विभाग भिंड की ओर से अपर कलेक्टर ने भिंड शहरी क्षेत्र में केंद्रों पर पोषण आहार वितरण करने में लापरवाही बरतने वाले समूह कैला देवी महिला स्व सहायता समूह, भोलेशंकर महिला स्वसहायता समूह परियोजना शहरी भिण्ड, स्मृति महिला स्वसहायता समूह परियोजना भिण्ड शहरी, लोडी माता महिला स्वसहायता समूह परियोजना मेहगांव, विराट महिला स्वसहायता समूह परियोजना मेहगांव सिद्व बाबा महिला स्व-सहायता समूह परियोजना मेहगांव के साथ ग्रामीण क्षेत्र से गोरमी परियोजना के तहत आने वाले जगदंबा महिला स्व सहायता समूह को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में जवाब मांगा गया है.

Notice issued to Bhind self help group
भिंड स्वसहायता समूह को नोटिस जारी

नहीं बंट रहा नियमित पोषण आहार: जारी किए गए नोटिस में बताया गया है कि, इन तीनों केंद्रों पर 2 नवंबर को विभागीय योजनाओं की समीक्षा के लिए संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग चंबल संभाग द्वारा अलग अलग दिवस में आंगनवाड़ी केंद्र के संचालन और केंद्र पर विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए, साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों पर नाश्ता भोजन की जांच के लिए संपर्क किया गया था. जिसमें परियोजना गोरमी के तहत केंद्र लालपुरा 01 और आंगनवाड़ी केंद्र लालपुरा 02 पर जगदंबा महिला स्व सहायता समूह द्वारा बच्चों को केंद्र पर नास्ता या भोजन नहीं दिया गया. जिसकी जानकारी जांच के दौरान सामने आई है.

Notice issued to Bhind self help group
भिंड स्वसहायता समूह को नोटिस जारी

पोषण आहार बांटने पर लापरवाही: इसी तरह भिंड शहरी परियोजना के तहत आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 1/3 और केंद्र क्रमांक 1/4 इस बार भी कैलादेवी स्व सहायता समूह से आंगनवाड़ी केंद्रों पर भोजन नास्ता नहीं भेजा गया. जांच के दौरान बताया गया कि, दोनों केंद्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा समूह से संपर्क किया गया तो उन्हें कैलादेवी स्व सहायता समूह द्वारा सिर्फ मंगलवार को ही नाश्ता भोजन वितरण कराए जाने की बात कही गई. अन्य दिवसों में वितरण ना कराने की बात कार्यकर्ताओं को बताई गई. यानी कहा जा सकता है कि छह दिन का और पोषण आहार बांटने से कैलादेवी महिला स्व सहायता समूह के द्वारा मना कर दिया गया है. इसके अलावा शहरी क्षेत्र के ही केंद्र क्रमांक 11/4 और 11/8 पर कई बार भोजन में दाल चावल दिए गए जबकि नाश्ता नहीं बांटा गया. जिसकी ज़िम्मेदारी स्मृति महिला स्व सहायता समूह की थी. इनकी तरह ही मेहगांव परियोजना के चार समूहों को भी नोटिस जारी किए गए हैं. जिनमें कहीं नाश्ता तो कहीं भोजन नहीं बांटा जा रहा है.

Notice issued to Bhind self help group
भिंड स्वसहायता समूह को नोटिस जारी

ब्लैक लिस्टेड करने की चेतावनी: इन लापरवाही के मामलों को लेकर अपर कलेक्टर ने अब तक 7 स्व-सहायता समूहों को नोटिस जारी कर 3 दिवस में जवाब मांगा है. संतोष जनक जवाब नहीं होने पर एक पक्षीय कार्रवाई में समूह को ब्लैक लिस्टेड किए जाने की चेतावनी भी नोटिस में दी गई है. इनके से स्मृति स्वसहायता समूह को दोबारा नोटिस जारी किया गया है.

Notice issued to Bhind self help group
भिंड स्वसहायता समूह को नोटिस जारी

MP Poshan Aahar Scam: शिवराज के मंत्री ने कहा- 6 माह से नहीं हो रहा मध्यान भोजन का वितरण, कमलनाथ ने बताया फर्जीवाड़े का खेल

10 केंद्रों पर एक समूह का है प्रावधान: भिंड शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 538 आंगनवाड़ी केंद्र संचालित हैं जिनमें प्रति 10 केंद्र एक स्वसहायता समूह को भोजन नाश्ता वितरण की जिम्मेदारी दी गई है. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी में सामने आरहा है कि ज्यादातर समूह फर्जी तरीके से संचालित कर शासन को चूना लगाया जा रहा है. खबरें सामने आ रहीं हैं कि जल्द ही कई और स्व सहायता समूहों को भी नोटिस जारी हो सकते हैं और उनपर गाज गिर सकती है.

भिंड। जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पोषण आहार वितरण को जिम्मेदारी स्व-सहायता समूहों को दी गई है. एक समूह को 10 केंद्रों पर वितरण का प्रावधान है. ऐसे में महिला बाल विकास विभाग भिंड की ओर से अपर कलेक्टर ने भिंड शहरी क्षेत्र में केंद्रों पर पोषण आहार वितरण करने में लापरवाही बरतने वाले समूह कैला देवी महिला स्व सहायता समूह, भोलेशंकर महिला स्वसहायता समूह परियोजना शहरी भिण्ड, स्मृति महिला स्वसहायता समूह परियोजना भिण्ड शहरी, लोडी माता महिला स्वसहायता समूह परियोजना मेहगांव, विराट महिला स्वसहायता समूह परियोजना मेहगांव सिद्व बाबा महिला स्व-सहायता समूह परियोजना मेहगांव के साथ ग्रामीण क्षेत्र से गोरमी परियोजना के तहत आने वाले जगदंबा महिला स्व सहायता समूह को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में जवाब मांगा गया है.

Notice issued to Bhind self help group
भिंड स्वसहायता समूह को नोटिस जारी

नहीं बंट रहा नियमित पोषण आहार: जारी किए गए नोटिस में बताया गया है कि, इन तीनों केंद्रों पर 2 नवंबर को विभागीय योजनाओं की समीक्षा के लिए संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग चंबल संभाग द्वारा अलग अलग दिवस में आंगनवाड़ी केंद्र के संचालन और केंद्र पर विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए, साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों पर नाश्ता भोजन की जांच के लिए संपर्क किया गया था. जिसमें परियोजना गोरमी के तहत केंद्र लालपुरा 01 और आंगनवाड़ी केंद्र लालपुरा 02 पर जगदंबा महिला स्व सहायता समूह द्वारा बच्चों को केंद्र पर नास्ता या भोजन नहीं दिया गया. जिसकी जानकारी जांच के दौरान सामने आई है.

Notice issued to Bhind self help group
भिंड स्वसहायता समूह को नोटिस जारी

पोषण आहार बांटने पर लापरवाही: इसी तरह भिंड शहरी परियोजना के तहत आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 1/3 और केंद्र क्रमांक 1/4 इस बार भी कैलादेवी स्व सहायता समूह से आंगनवाड़ी केंद्रों पर भोजन नास्ता नहीं भेजा गया. जांच के दौरान बताया गया कि, दोनों केंद्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा समूह से संपर्क किया गया तो उन्हें कैलादेवी स्व सहायता समूह द्वारा सिर्फ मंगलवार को ही नाश्ता भोजन वितरण कराए जाने की बात कही गई. अन्य दिवसों में वितरण ना कराने की बात कार्यकर्ताओं को बताई गई. यानी कहा जा सकता है कि छह दिन का और पोषण आहार बांटने से कैलादेवी महिला स्व सहायता समूह के द्वारा मना कर दिया गया है. इसके अलावा शहरी क्षेत्र के ही केंद्र क्रमांक 11/4 और 11/8 पर कई बार भोजन में दाल चावल दिए गए जबकि नाश्ता नहीं बांटा गया. जिसकी ज़िम्मेदारी स्मृति महिला स्व सहायता समूह की थी. इनकी तरह ही मेहगांव परियोजना के चार समूहों को भी नोटिस जारी किए गए हैं. जिनमें कहीं नाश्ता तो कहीं भोजन नहीं बांटा जा रहा है.

Notice issued to Bhind self help group
भिंड स्वसहायता समूह को नोटिस जारी

ब्लैक लिस्टेड करने की चेतावनी: इन लापरवाही के मामलों को लेकर अपर कलेक्टर ने अब तक 7 स्व-सहायता समूहों को नोटिस जारी कर 3 दिवस में जवाब मांगा है. संतोष जनक जवाब नहीं होने पर एक पक्षीय कार्रवाई में समूह को ब्लैक लिस्टेड किए जाने की चेतावनी भी नोटिस में दी गई है. इनके से स्मृति स्वसहायता समूह को दोबारा नोटिस जारी किया गया है.

Notice issued to Bhind self help group
भिंड स्वसहायता समूह को नोटिस जारी

MP Poshan Aahar Scam: शिवराज के मंत्री ने कहा- 6 माह से नहीं हो रहा मध्यान भोजन का वितरण, कमलनाथ ने बताया फर्जीवाड़े का खेल

10 केंद्रों पर एक समूह का है प्रावधान: भिंड शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 538 आंगनवाड़ी केंद्र संचालित हैं जिनमें प्रति 10 केंद्र एक स्वसहायता समूह को भोजन नाश्ता वितरण की जिम्मेदारी दी गई है. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी में सामने आरहा है कि ज्यादातर समूह फर्जी तरीके से संचालित कर शासन को चूना लगाया जा रहा है. खबरें सामने आ रहीं हैं कि जल्द ही कई और स्व सहायता समूहों को भी नोटिस जारी हो सकते हैं और उनपर गाज गिर सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.