भिंड। बुढ़वा मंगल को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है, भिंड के दंदरौआ धाम में बुढ़वा मंगल को होने वाली भीड़ को लेकर कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस और एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने तैयारियों के संबंध में अधिकारियों कर्मचारियों की दंदरौआ धाम परिसर में बैठक ली. इस बैठक में दंदरौआ धाम में पहुंचने वाले लोगों की सुरक्षा, वाहन व्यवस्था सहित तैयारियों के सम्बंध में निर्देश दिए गए. (Bhind District Administration Meeting) (Dandraua Dham Temple Bhind).
वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध: हनुमान आराधना केंद्र दंदरौआ धाम पहुंचे कलेक्टर ने बैठक के दौरान कहा कि, बुढ़वा मंगल के दिन मंदिर में मेले का आयोजन होगा. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक ना हो इसके लिए पुलिस द्वारा लगातार निगरानी रखी जाए. उन्होंने बताया कि मेले के दिन मंदिर के लिए जाने वाले मार्ग पर ही वाहनों को बैरिकेड्स लगाकर रोक दिया जाएगा. साथ ही मेले के दौरान दंदरौआ मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा.
दंदरौआ धाम मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, 16 लाख कैश के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
तैयारियों के सबंध में दिए निर्देश: बुढ़वा मंगल के दिन मेहगांव और गोहद क्षेत्र के पुलिस थानों का बल मौजूद रहेगा. कलेक्टर ने बिजली एवं पानी की व्यवस्था और सड़क की मरम्मत एवं सड़क किनारे लगी झाड़ियों की सफाई पूरी करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. बैठक में दंदरौआ धाम महंत राम दास महाराज, एसडीएम मेहगांव वरुण अवस्थी, एसडीओपी मेहगांव और गोहद, सीईओ जनपद सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. (Bhind District Administration Meeting) (Dandraua Dham Temple Bhind).